‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल अस्पताल में भर्ती, फैंस कर रहे दुआएं

KNEWS DESK – रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर और जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल की तबीयत को लेकर चिंताजनक खबर सामने आई है। सना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। खबर है कि उनकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि उन्हें क्या हुआ है।

डॉ. आशना कांचवाला ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

सना मकबूल के फैंस को उनके स्वास्थ्य की जानकारी तब मिली जब उनकी डॉक्टर आशना कांचवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने सना की अस्पताल से एक फोटो शेयर की, जिसमें सना बेड पर बैठी हैं, चेहरा उतरा हुआ है और नजरें झुकी हुई हैं। सना की हालत देखकर फैंस काफी परेशान हैं।

Sana Makbul

डॉ. आशना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी प्यारी और मजबूत सना, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। इतनी गंभीर हालत में भी तुमने जो हिम्मत और ताकत दिखाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है। इंशाअल्लाह तुम जल्द ठीक होकर और भी मजबूत बनकर वापस आओगी। अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। लव यू सना।”

इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि सना को आखिर हुआ क्या है? लेकिन इस पर अभी तक ना सना और ना ही उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। डॉक्टर की पोस्ट से अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि मामला गंभीर है, मगर विवरण अभी स्पष्ट नहीं है।

फैंस कर रहे दुआएं

सना मकबूल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। ऐसे में जैसे ही उनकी हेल्थ की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSana ट्रेंड करने लगा। फैंस उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं, “हम आपके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं,” और “सना आप फाइटर हैं, आप जरूर ठीक होंगी।”