KNEWS DESK- अनिल कपूर का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है| बिग बॉस ओटीटी 3 24 घंटे का लाइव रियलिटी डिजिटल शो है| इसमें नीरज गोयत और पायल मलिक के बाद एक और मिड-वीक एविक्शन देखने को मिला है, जिसमें पौलोमी दास का बिग बॉस से सफ़र खत्म हो चुका है|
हाल ही के एपिसोड में पौलोमी दास मिड-वीक गेम से बाहर होने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं| ये एविक्शन एक साथी प्रतियोगी लवकेश कटारिया के एक फैसले की वजह से हुआ, जिसमें उन्होंने मुनीषा को बचाया| इस वजह से पौलोमी दास को घर से बाहर होना पड़ा| एक्ट्रेस और मॉडल पौलोमी दास को घर के दूसरे कंटेस्टेंट ज़्यादा पसंद नहीं करते थे| हाल ही में शो में शिवानी कुमारी के साथ उनकी तीखी बहस भी देखने को मिली थी|
आपको बता दें कि पौलोमी दास को स्टार प्लस के शो सुहानी सी एक लड़की में बेबी की भूमिका और स्टार भारत पर आने वाले शो कार्तिक पूर्णिमा में पूर्णिमा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है|
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस OTT 3 के हालिया नॉमिनेशन की बताएं तो, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, चन्द्रिका दीक्षित और निजी नॉमिनेटेड हैं| इनमें से पौलोमी पहले ही बाहर हो गई हैं| वहीं अब देखना ये है कि इस वीकेंड के वार में इन पांचों में से कौन घर से बेघर होता है|