KNEWS DESK- बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की कंटेस्टेंट मुनीषा खटवानी शो से बाहर हो गई हैं| बिग बॉस के घर से बेघर हुईं मुनीषा खटवानी चौथी कंटेस्टेंट हैं| उनका कहना है कि अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच थप्पड़ वाले इंसीडेंट के बाद वे घर में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थीं| जब से शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा है, तभी से शो काफी सुर्खियों में बना हुआ है| घर में चल रहा ड्रामा फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है|
विशाल पांडे को घर में अपना दोस्त मानने वालीं मुनीषा खटवानी ने कहा कि उन्हें (विशाल) अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया| इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, वे अपनी बात रखने में कैपिटल नहीं था| किसी ने उसे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया| यही वजह है कि मैं बार-बार कहती रही कि उसे एक बार अपनी बात कहने दो| बस उसकी बात सुन लो| उसके बाद, आप अपना फैसला लेना लेकिन बस उस आदमी की बात ठीक से सुनो ऐसा क्यों हुआ? परिस्थितियां, जो भी हों लेकिन लोगों ने पहले से ही उसके बारे में अपना मन बना लिया था कि हमारे जैसे लोग घर में सुरक्षित महसूस नहीं करते। ये सब बकवास है|
मुनीषा खटवानी ने आगे कहा, आपको घर के किसी भी आदमी से ऐसा वाइब कब मिला? कृपया इस सवाल का जवाब दें कि उस घर में कोई आदमी बुरा रहा है और मैं इसकी गारंटी दे सकती हूं। मैं वहां इतने दिनों से रह रही थी। कोई भी आदमी किसी भी तरह से बुरा नहीं रहा है| बिग बॉस के घर के अंदर हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि अरमान मलिक ने अपनी पत्नी के लिए स्टैंड लिया था।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हिंसा बिल्कुल भी ठीक नहीं है| जैसा कि अनिल सर और बिग बॉस ने भी कहा है और सभी जानते हैं कि शो में हिंसा ठीक नहीं है। इसकी इजाजत नहीं है, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता| इसलिए मैं निष्पक्ष आधार पर किसी भी कंटेस्टेंट के सपोर्ट में नहीं हूं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ये पति-पत्नी का मामला था| इसलिए ये कल्पना करना मुश्किल है कि पति के तौर पर अरमान के दिमाग में क्या चल रहा था, क्योंकि ऐसा नहीं है कि वे किसी दूसरे साथी कंटेस्टेंट के लिए लड़ रहा था, वे अपनी पत्नी के लिए लड़ रहा था। इसलिए अगर ये किसी और के साथ होता तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन बात पत्नी की थी। इसीलिए अरमान ने ये कदम उठाया| घर का माहौल बहुत ही नेगेटिव है| घर ठीक है, प्यारा है, सुंदर है लेकिन घर में जो लोग हैं, उनमें प्रॉब्लम है|