करोड़पति बिजनेसमैन से टूटा रिश्ता, ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस सना मकबूल ने बयां किया ब्रेकअप का दर्द

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री सना मकबूल के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ किसी मील के पत्थर से कम नहीं रहा। इस शो को जीतने के बाद न सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ, बल्कि उन्हें घर-घर पहचान भी मिली। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में सफलता के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सना ने अपनी लव लाइफ और दर्दनाक ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है।

सना मकबूल एक समय बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों के रिश्ते को लेकर शादी की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहीं, लेकिन बाद में दोनों का आपसी सहमति से ब्रेकअप हो गया। इस रिश्ते के टूटने ने सना को अंदर तक तोड़ दिया था। प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि इस ब्रेकअप के बाद उन्हें खुद को संभालने में काफी वक्त लगा।

करियर ग्रोथ बनी रिश्ते में दरार की वजह

सना का कहना है कि जब एक महिला अपने करियर में आगे बढ़ने लगती है, तो कई बार रिश्तों में समस्याएं शुरू हो जाती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने खुद महसूस किया है कि कई मर्द स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट महिलाओं को हैंडल नहीं कर पाते।” उनके मुताबिक, जब वह अपने करियर में ग्रो कर रही थीं, तो यह बात उनके रिश्ते में परेशानी की वजह बनने लगी।

https://www.instagram.com/p/DRlyVrNiNST/

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि समाज में आज भी इस बैलेंस की कमी है। सना मानती हैं कि जब एक लड़की स्ट्रॉन्ग होती है, तो उसे रिश्ते में स्वीकार करना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, “मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी। मैं एडजस्ट कर सकती हूं, लेकिन मुझे एक्सेप्ट करना भी जरूरी है।” सना ने साफ कहा कि वह दुनिया की परवाह नहीं करतीं और अपने आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगी।

ब्रेकअप के दर्द से गुजर चुकी हैं सना

सना मकबूल ने बताया कि उनके एक्स-पार्टनर उनसे प्यार करते थे, लेकिन अचानक कुछ बातें उन्हें परेशान करने लगीं। शुरुआत में वह समझ ही नहीं पाईं कि आखिर गलत क्या हो रहा है, क्योंकि उनकी तरफ से कुछ भी नहीं बदला था। उनका मानना है कि कई बार पुरुष इनसिक्योर महसूस करने लगते हैं, और यही रिश्तों के टूटने की बड़ी वजह बन जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *