KNEWS DESK – बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अभिनेत्री आकांक्षा चमोला के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं। हाल ही में आकांक्षा चमोला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब इस पूरे मामले पर गौरव खन्ना ने खुलकर अपनी बात रखी है।

क्या था वायरल वीडियो का सच?
हंगामास्टूडियो से बातचीत में गौरव खन्ना ने बताया कि जिस वीडियो को लेकर आकांक्षा को ट्रोल किया जा रहा है, उसमें वह किसी पार्टी में डांस करती नजर आ रही थीं। गौरव ने साफ किया कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे उनकी पब्लिसिस्ट की टीम का हिस्सा थीं। यह पार्टी उनकी टीम की सक्सेस सेलिब्रेशन थी, जिन्होंने बिग बॉस 19 के दौरान उनके लिए कड़ी मेहनत की थी।
गौरव ने कहा कि वह खुद ज्यादा डांस करना पसंद नहीं करते, इसलिए आकांक्षा ने उस पल को खास बनाने के लिए टीम के साथ डांस किया। उनके मुताबिक यह सिर्फ एक सेलिब्रेशन था, जहां हर किसी ने अपनी जीत का जश्न मनाया। गौरव ने कहा कि वह खुद पीछे खड़े होकर इस पूरे पल को एंजॉय कर रहे थे।
ट्रोल्स पर नहीं पड़ता असर
पत्नी की ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव खन्ना ने कहा कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मानना है कि कई बार लोग बिना पूरी जानकारी के किसी एजेंडा के तहत नेगेटिव बातें फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी अपनी जिंदगी में खुश हैं और बाहरी आलोचनाएं उन्हें प्रभावित नहीं करतीं।
आकांक्षा की तारीफ में बोले गौरव
गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पत्नी एक एक्सट्रोवर्ट पर्सनालिटी हैं और उनमें कोई फिल्टर नहीं है। यही बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा जैसी हैं, वैसी ही उन्हें पसंद हैं और वह कभी भी उन्हें बदलने की कोशिश नहीं करेंगे।
इंटरव्यू के आखिर में गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा कि जिन्हें अभी उनका अंदाज पसंद नहीं आ रहा, हो सकता है उन्हें उनका अगला प्रोजेक्ट पसंद आ जाए। वह हर बार दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।