30 अगस्त से शुरू होगा बिग बॉस 19, सलमान खान का प्रोमो जल्द होगा रिलीज़

KNEWS DESK – रियलिटी टीवी का सबसे बड़ा और सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। जी हां, सलमान खान एक बार फिर ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते नजर आएंगे और इस सीजन को लेकर अभी से जबरदस्त हाइप बन चुका है। इस बीच शो के प्रीमियर डेट और प्रोमो रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

कब होगा ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर?

बिग बॉस के फैंस के लिए राहत की खबर है। biggboss.tazakhabar नाम के यूट्यूब चैनल ने दावा किया है कि शो की प्रीमियर डेट अब कन्फर्म हो चुकी है। ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर 30 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। यह वही दिन है जब दर्शक एक बार फिर सलमान खान के अंदाज और घर के नए ड्रामों से रूबरू होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने 21 जुलाई को प्रोमो शूट कर लिया है। ऐसे में अब शो के प्रोमो वीडियो को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह जुलाई के अंत या अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा। बिग बॉस का प्रोमोशन आमतौर पर एक महीने पहले से शुरू हो जाता है, और इस बार भी उसी टाइमलाइन को फॉलो किया जा रहा है। फैंस बेसब्री से इस प्रोमो की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं।

कौन-कौन हो सकता है कंटेस्टेंट?

शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं। फिलहाल जिन नामों की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, उनमें ये शामिल हैं| मि. फैजू – सोशल मीडिया स्टार, कंफर्म माने जा रहे हैं। अपूर्वा – उन्हें भी शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। अमाल मलिक – उन्हें शो का ऑफर मिला है, लेकिन उनकी मौजूदगी अभी अनिश्चित है। मीरा – मीरा को लेकर काफी विवाद है, और उनका आना भी अब तक कन्फर्म नहीं हो पाया है।

इस बार का सीजन कितना एक्सप्लोसिव होगा, यह तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन नाम देखकर इतना तय है कि इस बार भी ड्रामा, रोमांस, लड़ाई और कंट्रोवर्सी की पूरी डोज़ मिलने वाली है।

सलमान का जलवा फिर से

बिग बॉस की पहचान सलमान खान के बिंदास और दमदार होस्टिंग से भी है। उन्होंने हर सीजन को अपने अंदाज से खास बनाया है। इस बार भी फैन्स उनके वीकेंड का वार और सख्त लेकिन मजेदार अंदाज का इंतजार कर रहे हैं।