बिग बॉस 19 नहीं होगा बॉयस्ड, मेकर्स बदलेंगे शो को लेकर दर्शकों की धारणा

KNEWS DESK – रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है और शो को लेकर रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे हैं। मेकर्स इस बार कंटेस्टेंट्स के चुनाव में खास ध्यान दे रहे हैं और अब खबर है कि इस सीजन में शो की पुरानी छवि को बदलने की कोशिश होगी।

बॉयसनेस पर लगेगा ब्रेक

मनोरंजन जगत से जुड़े पेज biggboss.tazakhabar के अनुसार, इस बार शो में बॉयसनेस यानी पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं होगी। मेकर्स का लक्ष्य है कि बिग बॉस को लेकर जो सालों से दर्शकों के मन में “बॉयसड और फिक्स्ड” होने की धारणा है, उसे तोड़ा जाए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है कि इस बार शो का स्तर काफी ऊंचा होगा।

सलमान खान होंगे एक्टिव, लेकिन सीमित समय तक

सलमान खान इस सीजन में भी होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं और इस बार वे शो को लेकर खासे एक्टिव बताए जा रहे हैं। हालांकि, चर्चा है कि वे केवल शुरुआती तीन महीनों तक ही शो होस्ट करेंगे। बाकी के दो महीने के लिए अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर जैसे नाम सामने आए हैं।

बिग बॉस 19 के इस सीजन को पांच महीने तक चलाने की योजना है। लंबे सीजन के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा और ड्रामा को बनाए रखने के लिए मेकर्स नए टास्क और फॉर्मेट में भी बदलाव कर सकते हैं।

सालों पुरानी छवि को तोड़ने की चुनौती

शो की लोकप्रियता जितनी ज्यादा है, उतनी ही आलोचना भी मिलती रही है। अक्सर इस पर आरोप लगता है कि विनर पहले से तय होता है और शो स्क्रिप्टेड है। इस बार मेकर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वे इस छवि को तोड़कर दर्शकों का भरोसा जीत पाएं।