KNEWS DESK- सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर एक और बड़ी चर्चा ने जोर पकड़ा है। सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि इस सीजन में आध्यात्मिक जगत की चर्चित हस्तियां अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी शो में गेस्ट अपीयरेंस देंगी। हालांकि, अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चर्चाओं में सच्चाई कम और अटकलें ज्यादा हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने कुछ लोकप्रिय धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्तित्वों से संपर्क किया था ताकि शो को एक नया ट्विस्ट और व्यापक दर्शक वर्ग मिल सके। इसी कड़ी में अनिरुद्धाचार्य महाराज और जया किशोरी जी के नाम सामने आए। हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि दोनों ने ही शो में शामिल होने से इंकार कर दिया, भले ही मेकर्स ने उन्हें भारी-भरकम रकम ऑफर की थी।
इन आध्यात्मिक हस्तियों का मानना है कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शो की प्रकृति उनकी आध्यात्मिक छवि और मिशन से मेल नहीं खाती, और इसी वजह से उन्होंने इस प्रस्ताव को विनम्रता से ठुकरा दिया।
‘बिग बॉस 19’ सिर्फ कंटेस्टेंट्स या गेस्ट्स को लेकर ही नहीं, बल्कि अपने फॉर्मेट को लेकर भी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यह सीजन अब तक का सबसे लंबा बिग बॉस सीजन हो सकता है, जिसकी अवधि 5 महीने तक बढ़ाई जा सकती है।पहले 3 महीने तक शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। इसके बाद, फिल्म शूटिंग शेड्यूल के चलते सलमान शो से ब्रेक लेंगे। उनके स्थान पर फराह खान, करण जौहर या अनिल कपूर में से कोई एक होस्ट की जिम्मेदारी संभालेगा। फिनाले एपिसोड में फिर से सलमान खान ही वापसी करेंगे और विजेता के नाम की घोषणा करेंगे।
हाल के वर्षों में बिग बॉस की लोकप्रियता इस वजह से भी बढ़ी है क्योंकि शो में हर सीजन में कुछ अनोखा देखने को मिलता है। लेकिन इस बार आध्यात्मिक नामों के जुड़ने की अफवाहों ने लोगों को चौंका दिया।
हालांकि, शो के फॉर्मेट को देखते हुए ऐसे व्यक्तित्वों का इसमें आना कम ही संभावित था। धार्मिक प्रवचन और निजी मर्यादा को मानने वाले ये संत-गायिका शो की विवादित और नाटकीय दुनिया से दूरी बनाए रखना ही पसंद करते हैं।
बिग बॉस फैंस को अब भी शो के मेकर्स की ओर से कंटेस्टेंट्स और गेस्ट की ऑफिशियल लिस्ट का इंतजार है। हालांकि नामों को लेकर रोज नई अफवाहें सामने आ रही हैं, लेकिन सलमान खान और चैनल की ओर से अभी तक कोई पक्की जानकारी साझा नहीं की गई है।