बिग बॉस 19: वीकेंड का वार पर होगा डबल धमाका, इस कंटेस्टेंट का सफर हो सकता है खत्म

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ अपने अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स की वजह से लगातार सुर्खियों में है। इस हफ्ते शो में बड़ा धमाका होने वाला है। खबरें हैं कि इस बार वीकेंड का वार पर मेकर्स सिर्फ एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर कर सकते हैं।

अब तक सिर्फ दो एलिमिनेशन

अब तक शो से सिर्फ नतालिया और नगमा को एलिमिनेट किया गया है। वहीं, पिछले हफ्ते नेहल को बाहर दिखाया गया था लेकिन असल में उन्हें सीक्रेट रूम भेज दिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हफ्तों की भरपाई करने के लिए मेकर्स अब डबल एविक्शन लेकर आएंगे।

https://x.com/BiggBoss9teen/status/1971119548389859641

मृदुल तिवारी का नाम चर्चा में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते के डबल एलिमिनेशन में सबसे बड़ा नाम मृदुल तिवारी का सामने आ रहा है। मृदुल इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं और उनके आउट होने की चर्चा से फैंस हैरान हैं। वजह ये है कि मृदुल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वोटों की कमी से उनका बाहर होना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।

इस हफ्ते गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी और अवेज दरबार भी नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं। इनमें से दो खिलाड़ी कमजोर माने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी मृदुल का नाम चर्चा में आने से लग रहा है कि मेकर्स ने कोई बड़ा ट्विस्ट प्लान किया है।

वीकेंड का वार पर सस्पेंस

फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि मृदुल का एविक्शन वोट्स की कमी से होगा या फिर घरवालों के फैसले से। इस डबल एलिमिनेशन के बाद घर का समीकरण पूरी तरह बदल सकता है। फैंस की नजरें अब सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड पर टिकी हैं, जहां असली सस्पेंस से पर्दा उठेगा।