KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वीकेंड का वार में जोरदार ड्रामा लेकर आने वाला है। इस एपिसोड में सीक्रेट रूम से लौटकर नेहल चुडासमा घर के कंटेस्टेंट्स के गेम और असली चेहरे को सामने लाने वाली हैं। मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें नेहल तान्या मित्तल के फेक गेम को एक्सपोज करती हुई दिखाई दे रही हैं।
नेहल ने तान्या का मुखौटा उतारा
वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने नेहल को निर्देश दिया कि वे उन कंटेस्टेंट्स के राज खोलें जो घर में झूठ का मुखौटा पहने हुए हैं। सीक्रेट रूम में रहकर घरवालों के गेम को बारीकी से देख चुकी नेहल ने तान्या मित्तल के मुंह पर पानी फेंककर उनका 100 मुखौटे वाला गेम सबके सामने उजागर कर दिया। नेहल ने कहा, “अमाल के साथ तो इन्होंने एक अलग ही कहानी बना रखी है, जो साफ-साफ दर्शकों को दिखाई दे रही है कि वे क्या गेम खेल रही हैं।”
अमाल मलिक और गौहर खान भी चर्चा में
वहीं इस वीकेंड का वार सिर्फ तान्या तक ही सीमित नहीं है। प्रोमो में देखा गया कि गौहर खान भी सलमान के साथ स्टेज शेयर करेंगी और घरवालों को सच्चाई दिखाते हुए कुछ कंटेस्टेंट्स को क्लास लगाती नजर आएंगी। गौहर ने अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई और उन्हें दोगला तक बोल दिया।
मेकर्स ने संकेत दिए हैं कि इस वीकेंड का वार में किसी एक सदस्य का बिग बॉस 19 का सफर भी समाप्त हो सकता है, जिससे घर में नए ट्विस्ट और रोमांच का माहौल बन जाएगा