KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस सीजन भी ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है। घर में आए दिन नए कलेश और रणनीतियां देखने को मिल रही हैं। खासकर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने गेम का माहौल पूरी तरह बदलकर रख दिया है। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि वीकेंड का वार में शो का स्ट्रॉन्ग प्लेयर घर से एविक्ट होने वाला है, जो घर के बैकबेंचर ग्रुप और गेम को पूरी तरह पलट देगा।
घर से होंगे ये स्ट्रॉन्ग प्लेयर एविक्ट
फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक इस हफ्ते जीशान कादरी घर से बाहर हो सकते हैं। सलमान खान वीकेंड का वार में उन्हें घर से रवाना करते नजर आएंगे। जीशान कादरी के जाने से न केवल बैकबेंचर ग्रुप का संतुलन टूट जाएगा, बल्कि ग्रुप के भीतर नए झगड़े और लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी।
बैकबेंचर ग्रुप में होगी हलचल
लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि नीलम गिरी और तान्या मित्तल पहले ही जीशान के ग्रुप से अलग हो चुकी हैं। इसके बाद कैप्टेंसी टास्क और कार जीतने वाले टास्क के दौरान अमाल मलिक ने जीशान, शहबाज बदेशा और बसीर अली को अपना असली दोस्त बताया, जिससे नीलम और तान्या ने ग्रुप से दूरी बना ली। अब जीशान के बाहर होने के बाद अमाल, शहबाज और बसीर अली अलग-अलग दिशा में जाएंगे और बैकबेंचर ग्रुप का पूरा संतुलन बदल जाएगा।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1976740722780053780
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए निम्न कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं:
- जीशान कादरी
- बसीर अली
- मृदुल अली
- नीलम गिरी
- अशनूर कौर
- प्रणित मोरे
पहले अनुमान था कि इस हफ्ते नीलम गिरी एविक्ट होंगी, लेकिन अब उन्हें सुरक्षित माना जा रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लेते हुए सही और गलत की समझ भी उन्हें बताएंगे।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1976740722780053780
क्या होगा बैकबेंचर ग्रुप का भविष्य?
जीशान कादरी के जाने के बाद घर में बैकबेंचर ग्रुप का नया समीकरण बनना तय है। नए झगड़े और टकराव से घर का गेम और अधिक रोमांचक और अप्रत्याशित होने वाला है। आने वाले एपिसोड में ये साफ होगा कि स्ट्रॉन्ग ग्रुप का नया स्वरूप कैसा होगा और कौन-कौन इसके बीच में टिक पाएगा।