KNEWS DESK – सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच जोरदार बहस हो गई. दोनों की दोस्ती में आई दरार अब पूरी तरह दुश्मनी में बदल चुकी है, और घर के बाकी सदस्य भी दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं.
इस हफ्ते का वीकेंड एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है क्योंकि ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार डबल एविक्शन देखने को मिलेगा. यानी घर से एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे.
डबल एविक्शन का फॉर्मेट
सूत्रों के अनुसार, इस हफ्ते एक सदस्य को दर्शक वोट्स के जरिए बाहर करेंगे, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट को घरवाले मिलकर वोट आउट करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो पहला एविक्टेड कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा होंगी, जिन्हें ऑडियंस से सबसे कम वोट मिले हैं.

वहीं, दूसरे एविक्शन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. नॉमिनेटेड सदस्यों में प्रणित, गौरव और बसीर का नाम शामिल है. घरवाले इन तीनों में से किसी एक को बेघर करने का फैसला करेंगे, लेकिन ट्विस्ट ये है कि ये कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा, बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा.

बिग बॉस का सीक्रेट रूम शो का सबसे दिलचस्प हिस्सा होता है, जहां से कंटेस्टेंट बाकी घरवालों की हर हरकत पर नजर रख सकता है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते यह सदस्य जबरदस्त वापसी करेगा और घर में कई समीकरण बदल सकता है.
अमाल मलिक की तबीयत को लेकर चिंता
शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर यह है कि अमाल मलिक की तबीयत ठीक नहीं है, और वह कुछ समय के लिए घर से बाहर जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर उनके पिता डब्बू मलिक का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा – “28 को बाहर मिलते हैं”. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैन्स का मानना है कि ये ट्वीट अमाल के अस्थायी एग्ज़िट की ओर इशारा करता है. बताया जा रहा है कि हेल्थ ठीक होने के बाद अमाल फिर से शो में एंट्री लेंगे.