KNEWS DESK – सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता ही दर्शकों के लिए फुल-ऑन एंटरटेनमेंट लेकर आया है। कंटेस्टेंट्स जहां अपनी स्ट्रेटजी के दम पर गेम को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो दोहरी चाल चलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन कंटेस्टेंट्स को उनके ‘डबल गेम’ के लिए ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।
तान्या मित्तल
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स की केयर करती दिखती हैं, तो दूसरी तरफ झगड़ों और बहस के बीच चिंगारी भी भड़काती नजर आती हैं। दर्शकों के एक वर्ग को उनका यह गेमप्ले पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स उन्हें ‘दोगली’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DN8AIwnE3Wp/
अशनूर कौर
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान उन्होंने गौरव खन्ना और जीशान कादरी—दोनों से अलग-अलग बातें करके अपना डबल गेम एक्सपोज कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई।
https://www.instagram.com/p/DN8lpCUDLuC/
अमाल मलिक
बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक भी घर के भीतर दोहरा खेल खेलते दिख रहे हैं। सीक्रेट रूम से आई फरहाना भट्ट ने भी उनकी पोल खोली थी। जहां अमाल और जीशान कादरी की दोस्ती सबके सामने नजर आती है, वहीं जब घरवाले जीशान की बुराई करते हैं, तो अमाल चुप रहकर हामी भरते नजर आते हैं।
https://www.instagram.com/p/DN7yGbUj2CL/
गौरव खन्ना
टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने भी कैप्टेंसी टास्क में अपना डबल गेम दिखाया। कुनिका सदानंद के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी, लेकिन टास्क के दौरान उन्होंने उनका सपोर्ट छोड़कर अशनूर का साथ दिया। इस वजह से न सिर्फ उनकी पोल खुली बल्कि कुनिका के साथ उनकी दोस्ती भी टूट गई।