Bigg Boss 19: जीतने के बाद भी ताना मारा!… गौरव खन्ना की बिग बॉस 19 जीत पर सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

KNEWS DESK- सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले दर्शकों के लिए भावनाओं से भरा रहा। तीन महीने की कड़ी प्रतिस्पर्धा और लगातार बदलते समीकरणों के बाद गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उनके बाद फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणित मोरे तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर तान्या मित्तल और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक रहे।

गौरव के जीतते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई। एक यूजर ने भावुक होकर लिखा कि “गौरव खन्ना के जीतने वाले उस पल पर मैं सचमुच रो पड़ा! उन्होंने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ जीत हासिल की। यह पल हमेशा याद रहेगा।”

एक अन्य यूजर ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि “जीत पर बहुत कुछ कहना चाहता हूँ, लेकिन इस वक्त जो महसूस कर रहा हूँ, वह शब्दों में बयां ही नहीं हो पा रहा… बाद में लिखूंगा।”

जहाँ गौरव के फैंस ने उनकी जीत पर खुशी जताई, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने अपनी निराशा भी जाहिर की। विशेषकर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के न जीत पाने को लेकर कई प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं।

एक यूजर ने लिखा “जीके जीत गए। लेकिन जीतने के बाद वह फरहाना को ताली बजा कहकर ताना मार रहा था! बिग बॉस इतिहास का सबसे खराब विनर।”

दूसरी ओर, तान्या मित्तल की बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उनका समर्थन जारी रखा। एक यूजर ने लिखा कि “वह भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन उसने मेरा दिल जीत लिया। बिग बॉस 13 के बाद वह पहली कंटेस्टेंट है जिससे मैं इतना जुड़ा। उसके लिए ढेरों दुआएँ।”

गौरव खन्ना का सफर पूरे सीजन में मजबूत और संतुलित देखा गया। लगातार चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपने व्यवहार, धैर्य और रणनीति के चलते सभी को प्रभावित किया। उनकी जीत ने उनके प्रशंसकों की उम्मीदों को और मज़बूत किया है कि आगे आने वाले समय में गौरव मनोरंजन जगत में और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *