‘बिग बॉस 19’ : तान्या मित्तल ने खेला नया दांव, गौरव–कुनिका के रिश्ते में पड़ी दरार

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस सीजन 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर रिश्तों का गणित भी बदलता नजर आ रहा है। शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस और झगड़े देखने को मिले, लेकिन अब मामला और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। शो में गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद का मां-बेटे जैसा मजबूत रिश्ता बन रहा था, मगर तान्या मित्तल ने अपने गेम से इसमें खटास डाल दी है।

तान्या ने बोया शक का बीज

आगामी एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल, कुनिका के दिमाग में गौरव के खिलाफ बातें भरने की कोशिश करती हैं। तान्या कहती हैं कि उन्हें लगता है कि इस घर में सबसे क्लोज बॉन्डिंग उनकी और कुनिका की है। इस पर कुनिका जवाब देती हैं कि यह तान्या की गलतफहमी है, जिससे गौरव भी चौंक जाते हैं। तान्या की बातें सुनने के बाद कुनिका और गौरव के बीच तनातनी शुरू हो जाती है।

https://www.instagram.com/p/DN4646TE-AE/

कुनिका का सख्त रुख

गौरव उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं कि उनके बीच गलतफहमी पैदा की जा रही है, लेकिन कुनिका साफ कहती हैं कि वह किसी की ‘मम्मी’ नहीं हैं। अगर कोई उन्हें मां मानता है, तो उसे खुलकर और सम्मान के साथ सामने आकर कहना चाहिए, न कि पीठ पीछे बातें करनी चाहिए। इस बयान के बाद गौरव आहत हो जाते हैं और उनके रिश्ते में दरार साफ झलकने लगती है।

प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि तान्या मित्तल जीशान कादरी के सामने हंसते हुए मानती हैं कि उन्होंने ही कुनिका को गौरव के खिलाफ भड़काया है। यानी उनकी साजिश कामयाब रही। इस पर जीशान हैरान रह जाते हैं, जबकि तान्या इसे अपनी जीत मानकर एन्जॉय करती हैं।

फैंस का गुस्सा

तान्या की इस चालाकी से घर में तो उन्हें गेम का फायदा मिलता दिख रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शक उनकी इस हरकत को पसंद नहीं कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि रिश्तों में दरार डालकर गेम जीतना सही रणनीति नहीं है। अब देखना यह होगा कि ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान तान्या की इस हरकत पर क्या रिएक्शन देते हैं।