Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने एक्स बॉयफ्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किया धोखा और उठाया फायदा

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार और खुलासों का दौर जारी है। हाल ही के एपिसोड में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

तान्या का खुलासा

एपिसोड में बसीर अली ने तान्या से उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया। इस पर तान्या ने बताया कि उनके दो बॉयफ्रेंड रहे हैं, लेकिन दोनों रिश्तों में उन्हें धोखा मिला। तान्या ने साफ कहा कि उनका एक्स न सिर्फ उन्हें चीट कर गया बल्कि उनका फायदा भी उठाया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

https://www.instagram.com/reel/DN2bpPIUKvY/

बाहर से आया नया मोड़

तान्या की इस स्टेटमेंट के बाद शो के बाहर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बलराज सिंह ने दावा किया कि वे ही तान्या के एक्स-बॉयफ्रेंड हैं। बलराज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर तान्या पर कई आरोप लगाए। उनका कहना है कि तान्या की बातें झूठी हैं और वे कभी उनकी फैन हुआ करती थीं। बलराज का आरोप है कि तान्या के फेक बिहेवियर की वजह से ही उन्होंने रिश्ता खत्म किया।

https://www.instagram.com/p/DOGTGgUia8u/

कौन हैं बलराज सिंह?

बलराज एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। यूट्यूब पर उनके लगभग 82 हजार सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 2.6 मिलियन से ज्यादा है। बलराज खासकर स्पिरिचुअल स्टोरीज और इंस्पिरेशनल कंटेंट शेयर करने के लिए जाने जाते हैं।