बिग बॉस 19: शहबाज के प्रैंक ने खोली अमाल मलिक की पोल, फैंस बोले- ‘डरपोक कैप्टन’

KNEWS DESK – टीवी के चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. शो के लेटेस्ट एपिसोड में शहबाज बदेशा और अमाल मलिक का किया हुआ एक प्रैंक पूरे घर में हलचल मचा गया. लेकिन इस प्रैंक ने सबसे ज्यादा एक्सपोज़ किया तो वो थे शो के मौजूदा कैप्टन अमाल मलिक.

दरअसल, शहबाज बदेशा ने घर का राशन और कंटेस्टेंट्स के पर्सनल सामान छुपाकर सभी को एंटरटेन करने की कोशिश की. इस दौरान जीशान कादरी ने उनका सपोर्ट किया, लेकिन बाकी घरवालों ने गुस्सा दिखाते हुए सीधे शहबाज को कटघरे में खड़ा कर दिया. हैरानी की बात ये रही कि इस प्रैंक में अमाल भी बराबरी से शामिल थे, मगर उन्होंने अपना नाम छुपा लिया और सारी जिम्मेदारी शहबाज पर डाल दी.

अमाल बने “भीगी बिल्ली”

कैप्टन होते हुए अमाल मलिक को सच्चाई सामने लानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने उल्टा शहबाज को ही सजा देने की बात कह डाली. सोशल मीडिया पर दर्शक अब उन्हें ‘भीगी बिल्ली’ और ‘बुजदिल कैप्टन’ करार दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि जो शख्स हमेशा शो में दबंगई दिखाता है, वही जब खुद की गलती सामने आई तो खामोश हो गया और जिम्मेदारी उठाने से पीछे हट गया.

https://www.instagram.com/p/DOqVzSUijEM/

दर्शक और घरवाले इस बात को लेकर भी नाराज़ हैं कि जब अभिषेक बजाज ने मामूली सी हरकत में किसी की टी-शर्ट डस्टबिन में फेंकी थी, तो अमाल ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी. वहीं, जब खुद उन्होंने नियम तोड़ा, तो सारा ठीकरा शहबाज पर फोड़ दिया. इससे साफ है कि घर में “डबल स्टैंडर्ड” का खेल चल रहा है.

सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिग बॉस फैंस लगातार अमाल को ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर (X) पर कई यूजर्स ने लिखा कि “अमाल सिर्फ पीठ पीछे बातें बनाते हैं, सामने आकर सच बोलने की हिम्मत नहीं रखते.” वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि “शहबाज को बलि का बकरा बनाने वाला कैप्टन फेयर नहीं, बल्कि सेल्फिश है.”

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1967995939475558549

घर के अंदर भले ही अमाल मलिक अपनी इमेज बचाने की कोशिश करते दिख रहे हों, लेकिन बाहर की जनता सबकुछ बारीकी से देख रही है. अब आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि ये विवाद अमाल की गेम पर कैसे असर डालता है और क्या शहबाज आगे चलकर इस धोखे का बदला लेंगे.