बिग बॉस 19: सलमान खान ने प्रणित मोरे की लगाई क्लास, बोले– “इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए”

KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार भी शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर ड्रामा तक सब कुछ देखने को मिल रहा है। लेकिन असली मजा ‘वीकेंड का वार’ में आता है, जहां सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं।

इस हफ्ते सलमान खान ने कॉमेडियन प्रणित मोरे को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, प्रणित ने पहले एक स्टैंडअप शो के दौरान सलमान पर तंज कसते हुए मजाक उड़ाया था। वही पुराना मामला अब ‘बिग बॉस’ के घर में उनपर भारी पड़ गया है।

सलमान का प्रणित पर गुस्सा

वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान सभी कंटेस्टेंट्स के सामने प्रणित से कहते हैं, “प्रणित स्टैंडअप कॉमेडियन… मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है, जो सही नहीं है। आपने मेरे नाम का इस्तेमाल करके जोक्स बनाए, लेकिन अगर मैं आपकी जगह होता और आपने मेरे ऊपर ऐसा बोला होता तो आप कैसे रिएक्ट करते? मुझे ऐसा लगता है कि आपको इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।” सलमान की ये बातें सुनकर प्रणित बिल्कुल चुप हो जाते हैं। घर के बाकी कंटेस्टेंट भी शांत नजर आते हैं।

प्रणित ने क्या कहा था सलमान पर?

एक पुराने स्टैंडअप शो में प्रणित ने कहा था, “सलमान खान तो पैसे खाता ही नहीं है भाई… वो लोगों का करियर खाता है। बाद में रोहित शेट्टी ने उसे कहा कि देखो फिल्म में गाड़ी चलाने को मिलेगी और किसी भी तरह से चला सकते हो।” ये बातें सुनकर सलमान अब प्रणित को शो में आईना दिखाते हुए नजर आएंगे।

कब और कहां देखें ‘वीकेंड का वार’?

‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त से हुई है. ये इस शो का पहला वीकेंड का वार है. कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे आप ये शो देख पाएंगे.