KNEWS DESK – बिग बॉस 19’ का हर वीकेंड दर्शकों के लिए खास होता है, क्योंकि सलमान खान आते हैं और घरवालों की हकीकत आईने की तरह सामने रख देते हैं। इस बार भी 6 सितंबर के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान जमकर गुस्से में नजर आए। इस बार उनकी नाराजगी का निशाना बनीं एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट।
क्यों भड़के सलमान?
हाल ही में शो में दिखाया गया था कि फरहाना ने कंटेस्टेंट नीलम गिरी से झगड़े के दौरान उन पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। यही मामला ‘वीकेंड का वार’ में उठाया गया और सलमान ने फरहाना की क्लास लगाते हुए कहा, “फरहाना, किसी भी एंगल से आप पीस एक्टिविस्ट नहीं लगतीं। आपका ईगो इतना बड़ा है… पता नहीं अपने आपको क्या समझती हो।” सलमान ने सवाल उठाया कि नीलम ने ऐसा क्या किया था, जिसके लिए फरहाना ने उनके लिए ऐसे शब्द कहे। सलमान की फटकार के जवाब में फरहाना ने कहा कि वह उस वक्त बहुत गुस्से में थीं। इस पर सलमान ने सख्ती से कहा, “दिलवाऊं मैं आपको गुस्सा? आप समझ ही नहीं रही हैं कि आपने कितना गलत किया है।”
https://x.com/BiggBoss/status/1964238066836500682
सलमान ने उठाया बड़ा सवाल
प्रोमो वीडियो में सलमान यह तक कहते दिखे कि अगर फरहाना इतनी बड़ी गलती करने के बाद भी घर में बनी रहती हैं, तो यह बहुत गलत होगा। अब सवाल ये है कि क्या सलमान वाकई फरहाना को शो से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं? इसका जवाब तो एपिसोड के टेलीकास्ट में ही मिलेगा।
फरहाना की अब तक की जर्नी
गौरतलब है कि शो के पहले हफ्ते में ही घरवालों ने आपसी सहमति से फरहाना को बेघर कर दिया था। लेकिन ‘बिग बॉस’ ने उन्हें स्पेशल पावर देकर सीक्रेट रूम में भेजा था और बाद में उनकी ग्रैंड वापसी कराई। अब एक बार फिर उनकी मौजूदगी सवालों के घेरे में है।