बिग बॉस 19: सलमान खान ने किया अशनूर कौर का पर्दाफाश, सामने आईं चालाकियां

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार रहा। शो में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अशनूर कौर की पोल खोलते हुए उनकी असलियत सभी घरवालों और दर्शकों के सामने रख दी। अब तक सबसे मासूम और शरीफ दिख रही अशनूर की एक नहीं बल्कि कई चालें सबके सामने आ चुकी हैं।

नॉमिनेशन में दिया धोखा

पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में अशनूर से बड़ी गलती हुई। जब उन्हें दो कंटेस्टेंट्स को बचाने का मौका मिला, तो उन्होंने अभिषेक बजाज को नजरअंदाज कर गौरव खन्ना और तान्या मित्तल को बचाया। दोबारा मौका मिलने पर भी उन्होंने अभिषेक का नाम नहीं लिया और बाहर आकर इसे गलती का नाम दे दिया। सलमान खान ने इस दोहरे खेल को उजागर करते हुए कहा कि यह गलती नहीं, बल्कि सोची-समझी चाल थी।

https://www.instagram.com/reel/DO2xFSuEedH/

जीत का झूठा क्रेडिट

इस हफ्ते कैप्टन बने अभिषेक की मेहनत को भी अशनूर ने अपने नाम करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जानबूझकर अभिषेक को जीतने दिया। हालांकि, सलमान ने फुटेज दिखाकर सच्चाई सामने रख दी कि अभिषेक अपनी मेहनत से जीते थे और अशनूर का त्याग महज कहानी गढ़ने जैसा था।

गौरव के साथ दोगलापन

गौरव खन्ना के साथ बैठकर प्लानिंग करने वाली अशनूर टास्क के समय उन्हीं के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं। इतना ही नहीं, वह अक्सर उनकी पीठ पीछे बाकी कंटेस्टेंट्स से गौरव की बुराई करती नजर आती हैं। इस रवैये से घरवाले ही नहीं, बल्कि दर्शक भी हैरान हैं।

बिग बॉस का नियम तोड़ा

सीधी-सादी नजर आने वाली अशनूर को खुद ‘बिग बॉस’ ने रंगे हाथों पकड़ा, जब वह नॉमिनेशन पर चर्चा कर रही थीं। शो का यह सबसे बड़ा नियम है, जिसे तोड़कर उन्होंने खुद अपनी इमेज पर सवाल खड़े कर दिए।

अभिषेक बजाज जब भी पूरे घर के निशाने पर आए, अशनूर ने खुलकर उनका साथ देने के बजाय तटस्थ रवैया अपनाया। कई बार तो वह अच्छे बनने के लिए खुद भी अभिषेक की गलतियां मान लेती हैं। जबकि दूसरी ओर, अभिषेक हर बार उनके लिए डटकर खड़े होते हैं।