KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर हफ्ते शो में बवाल देखने को मिलता है और वीकेंड का वार पर सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं। इस बार का प्रोमो सामने आते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई है।
अशनूर कौर पर सलमान खान की सख्त फटकार
लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में सलमान खान कंटेस्टेंट अशनूर कौर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अशनूर को ‘अक्खड़ महिला’ तक कह दिया। दरअसल, अशनूर ने बिग बॉस से फूटेज दिखाने की मांग की थी। इस पर सलमान ने कहा, “बिग बॉस जैसा सदस्य अगर घर में होता तो किस दर्जे पर होता? आपके घर में बड़े पापा हैं? बड़े पापा को ऑर्डर कर लोगे? मुझे अभी के अभी फुटेज दिखाओ… कौन हो यार आप? अगर मैं आपको फुटेज दिखाऊं तो आपको शर्मिंदगी होगी।” सलमान की इस डांट के बाद अशनूर की आंखों में आंसू आ गए और माहौल भावुक हो गया।
https://www.instagram.com/p/DPYGjSjkTLB/
दर्शकों ने जताई नाराजगी
जैसे ही प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आया, दर्शकों ने शो के मेकर्स और सलमान खान पर गुस्सा जाहिर किया। कई यूजर्स का कहना है कि अशनूर को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “ये शो चप्पल के लायक है।” दूसरे ने कहा, “अशनूर कौर को बिना बात क्यों टारगेट किया जा रहा है?” तीसरे यूजर ने लिखा, “अमाल जब 100 बार ‘भाड़ में जाए बिग बॉस’ कहता है तब क्यों चुप रहते हैं?” चौथे ने तंज कसा, “कभी तो आप एपिसोड भी देखा करो भाई, बिना देखे ही होस्ट करने आ जाते हैं।” कुछ लोगों ने सलमान पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमेशा चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को ही सपोर्ट करते हैं।
शो पर उठ रहे सवाल
‘बिग बॉस 19’ का यह प्रोमो दिखाता है कि घर के अंदर और बाहर दोनों जगह शो को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां सलमान अपनी होस्टिंग से माहौल को सख्त बनाते हैं, वहीं दर्शकों को यह रवैया पक्षपाती लग रहा है। अब देखना यह होगा कि अशनूर कौर आने वाले एपिसोड्स में खुद को किस तरह साबित करती हैं।