बिग बॉस 19 में हंगामा तेज, सलमान खान ने अशनूर की लगाई कड़ी क्लास, तान्या से मारपीट के मामले में लिया एक्शन

KNEWS DESK- बिग बॉस 19 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और ग्रैंड फिनाले से पहले घर के अंदर विवाद और ड्रामा चरम पर है। वीकएंड का वार में इस बार ऐसा हंगामा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अशनूर कौर की जमकर क्लास लगाई और उनके व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

नए प्रोमो के मुताबिक, सलमान खान अशनूर पर बेहद नाराज़ दिखे। यह पूरी नाराज़गी उस घटना को लेकर थी जिसमें अशनूर और तान्या मित्तल के बीच झगड़ा बढ़ते-बढ़ते खतरनाक मोड़ तक पहुंच गया। सलमान ने सख्त लहजे में कहा “अशनूर, किसी पर हाथ उठाना, किसी को चोट पहुँचाना बिग बॉस के घर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपने गुस्से में लकड़ी का टुकड़ा तान्या की ओर जोर से फेंका, ये साफ है कि आपने ये सब इरादतन किया।”

अपने बचाव में अशनूर ने कहा “तान्या को मारने का मेरा इरादा नहीं था, वो लग गई बस…” उनकी ये सफाई सुनते ही सलमान आगबबूला हो गए और बोले “ये ‘लग गई’ क्या होता है? आपने लकड़ी निकालकर मारा है। घर के कुछ नियम हैं जिन्हें सबको फॉलो करना पड़ेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *