‘बिग बॉस 19’ की पॉपुलैरिटी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, गौरव खन्ना नंबर 1 तो अमाल मलिक लिस्ट से बाहर

KNEWS DESK – सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। घर के अंदर लगातार बदलते समीकरण और वीकेंड का वार में नए ट्विस्ट दर्शकों को बांधे हुए हैं। इस हफ्ते जहां सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को जमकर क्लास लगाई, वहीं 12वें हफ्ते की पॉपुलैरिटी रैंकिंग ने सभी को चौंका दिया है।

पॉपुलैरिटी लिस्ट में कौन-कौन?

फैन पेज ‘BB Tak’ द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में घर के उन पांच कंटेस्टेंट्स को जगह मिली है जिन्हें दर्शकों से सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। लिस्ट में शामिल नाम हैं| गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और तान्या मित्तल है| सबसे बड़ा झटका फैंस को तब लगा जब इस लिस्ट से अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मालती चाहर और शहबाज बदेशा जैसे चर्चित नाम गायब दिखे।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1990126442127241283

    गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस हाउस के अंदर और बाहर दोनों जगह छाए हुए हैं। शुरुआती हफ्तों में उन्होंने जहां शांत और बैकफुट गेम खेला था, वहीं अब गौरव का गेम दमदार होते दिखाई दे रहा है। टास्क, स्ट्रैटेजी और सोशल कनेक्शन — तीनों ही मोर्चों पर वो लगातार मजबूत बनकर उभर रहे हैं।

    फैमिली वीक से बदलेगा घर का माहौल

    मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें फैमिली वीक की झलक दिखाई गई है। पहले एपिसोड में कुनिका सदानंद के बेटे अयान घर में एंट्री लेते नजर आए। अयान ने न सिर्फ अपनी मां बल्कि बाकी सभी कंटेस्टेंट्स की भी जमकर तारीफ की, जिससे घर का माहौल काफी समय बाद हल्का और पॉजिटिव दिखाई दिया।

    आने वाले दिनों में बाकी सदस्यों के परिवार वाले भी एक-एक करके घर में नजर आएंगे, जिसकी वजह से शो में भावनात्मक और एंटरटेनिंग दोनों मोड़ आने तय हैं।