बिग बॉस 19: सलमान खान के शो में एंट्री करेंगे नेता! जानें कौन से पॉलिटिशन आ सकते हैं नजर?

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर अब बस दो दिन दूर है और दर्शकों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सलमान खान के इस पॉपुलर शो का हर सीजन कंट्रोवर्सी और एंटरटेनमेंट से भरा होता है, लेकिन इस बार मेकर्स ने ऐसा ट्विस्ट प्लान किया है, जिसने सबको चौंका दिया है। खबर है कि इस बार शो में नेताओं की एंट्री हो सकती है।

कौन से नेता आ सकते हैं नजर?

सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना का नाम इस सीजन से जोड़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये दोनों पॉलिटिशियन बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे या सिर्फ गेस्ट बनकर एंट्री करेंगे।

https://www.instagram.com/p/DNp5k6nS-US/

हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के सेट के बाहर एक पॉलिटिशियन की गाड़ी स्पॉट की गई थी। इससे कयास तेज हो गए कि इस सीजन में राजनीति की हलचल भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक चैनल या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

तेज प्रताप और आतिशी की पॉलिटिकल जर्नी

तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखते हैं और अक्सर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं आतिशी मार्लेना दिल्ली की राजनीति की जानी-मानी चेहरा हैं और शिक्षा सुधारों को लेकर उनकी भूमिका हमेशा चर्चा में रही है। दोनों ही नेता अपनी पॉलिटिकल जर्नी के साथ-साथ अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, यह खबर ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है।

ग्रैंड प्रीमियर की उलटी गिनती

24 अगस्त 2025 को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर होगा। सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करेंगे और दर्शकों को भरपूर मसाला और ड्रामा मिलने की गारंटी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सचमुच राजनीति और एंटरटेनमेंट का ये अनोखा संगम बिग बॉस के घर के अंदर नजर आएगा।