KNEWS DESK – बिग बॉस 19 हर हफ्ते अपने दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ सरप्राइज करता आ रहा है। इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसने घरवालों के बीच टेंशन और भी बढ़ा दी है। शो का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही बिग बॉस ने एलान किया कि अब नॉमिनेशन पुराने तरीके से नहीं होंगे, बल्कि एक नए और फिल्मी अंदाज में होंगे।
‘रूम ऑफ फेथ’ का खेल
इस हफ्ते घर के बीच खुला है एक रहस्यमयी दरवाजा— ‘रूम ऑफ फेथ’। यहां पर सामने आता है लाल और हरे ट्रायंगल का अनोखा खेल। नियम के अनुसार, तीन घरवाले लाल ट्रायंगल पर खड़े होकर खुद को नॉमिनेशन के खतरे में डालेंगे, जबकि तीन घरवाले हरे ट्रायंगल पर खड़े होकर फैसला लेंगे कि किसे नॉमिनेट करना है।

इस बार ग्रीन ट्रायंगल पर खड़े होकर पावर संभालते नजर आएंगे जीशान, अमाल और अभिषेक। इन्हें इस जिम्मेदारी के लिए घरवालों ने ही चुना है।
पहला शिकार बने आवेज़
लाइव फीड अपडेट्स के अनुसार, पहले राउंड में लाल ट्रायंगल पर खड़े हुए थे आवेज़ दरबार, बसीर अली और नगमा मिराजकर। फैसले की घड़ी आने पर ग्रीन ग्रुप ने आवेज़ का नाम नॉमिनेशन के लिए चुन लिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में आवेज़ दरबार, मृदुल, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शामिल हैं| हालांकि, अभी तक बिग बॉस की ओर से आधिकारिक नॉमिनेशन लिस्ट सामने नहीं आई है।