बिग बॉस 19: नेहल-बसीर के लव एंगल पर उठा सवाल, अशनूर और अभिषेक ने की चर्चा

KNEWS DESK – रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों और फैंस के बीच लगातार सुर्खियों में है। घर में नए ड्रामे, लव स्टोरीज और कंटेस्टेंट्स के व्यवहार को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ तान्या मित्तल अपनी छवि और विवादों के कारण चर्चित हैं, वहीं अमाल मलिक के व्यवहार पर जनता गुस्सा जाहिर कर रही है। इसी बीच घर में कई लव एंगल्स की झलक देखने को मिल रही है, जिनमें अशनूर कौर-अभिषेक बजाज और नेहल-बसीर अली के रिश्ते विशेष चर्चा में हैं।

नेहल-बसीर का लव एंगल फेक?

हाल ही में घर में दिवाली का जश्न मनाया गया, और इसी दौरान फिल्म थामा की स्टारकास्ट शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने आई। इस एपिसोड में प्रणीत मोरे ने अशनूर और अभिषेक के साथ बातचीत के दौरान नेहल और बसीर के लव एंगल को लेकर अपनी राय व्यक्त की। प्रणीत ने कहा कि, “अब नेहल के पास लड़ने के लिए कोई वजह नहीं बची है, इसलिए वो बसीर अली के साथ अपने फेक लव एंगल को बनाने की कोशिश कर रही हैं। कम से कम फरहाना कई वजहों से लड़ती हैं, लेकिन नेहल के साथ ऐसा नहीं है। इसलिए वो लव एंगल वाली चीज जरूर करेगी।”

https://x.com/HotstarReality/status/1979956620617793822

अभिषेक और अशनूर ने भी माना

प्रणीत की बातों को लेकर अभिषेक बजाज ने भी पुष्टि की और कहा कि नेहल फुटेज लेने के लिए बसीर के साथ लव एंगल का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनके भाई का वीडियो चलाया गया, तो नेहल ने फराहाना का हाथ अपने कंधे से हटा दिया ताकि उन्हें सिंगल शॉट मिल सके। इस पर अशनूर कौर ने भी हामी भरी और माना कि यह रणनीति साफ दिख रही थी।

दिवाली स्पेशल में थामा स्टारकास्ट की एंट्री

वहीं, हाल ही में घर में दिवाली स्पेशल एपिसोड भी देखने को मिला। इस मौके पर फिल्म थामा की स्टारकास्ट आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर में आए और अपने फिल्मों का प्रमोशन किया। कंटेस्टेंट्स के लिए यह मौका काफी खास रहा और घर में उत्सव का माहौल भी देखने को मिला।