बिग बॉस 19: पहले दिन ही फेक सिम्पथी कार्ड खेलते पकड़े गए मृदुल तिवारी, घरवालों ने किया एक्सपोज

KNEWS DESK – सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का पहला एपिसोड ही ड्रामा और ट्विस्ट से भरा रहा। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी से दर्शकों का ध्यान खींचा, वहीं कुछ अपनी चालाकियों के कारण घरवालों के निशाने पर आ गए। ऐसा ही हुआ मृदुल तिवारी के साथ, जो पहले दिन ही ‘फेक सिम्पथी कार्ड’ खेलते हुए एक्सपोज हो गए।

नतालिया के नाम पर दिखाई झूठी महानता

शो के एक टास्क में कंटेस्टेंट्स को वो नाम बताना था, जिसे वे घर का हिस्सा बनने लायक नहीं मानते। जब कंटेस्टेंट्स ने विदेशी प्रतिभागी नतालिया जानोसजेक का नाम लेना शुरू किया तो मृदुल ने खुद को बड़ा दिलवाला दिखाने की कोशिश की। उन्होंने नतालिया का सपोर्ट करते हुए अपना ही नाम दे दिया और कहा कि नतालिया इस देश की मेहमान हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। एक पल के लिए सबको लगा कि मृदुल बहुत नेकदिल इंसान हैं।

https://x.com/SalmansThorfinn/status/1959702973212508315

इतना ही नहीं, मृदुल ने नतालिया के नाम पर बेड छोड़ने का त्याग भी कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद ही घरवालों से कहा कि वो किसी के साथ बेड शेयर करने में कम्फर्टेबल नहीं हैं और वैसे भी बेडरूम में सोना उन्हें पसंद नहीं है। उनकी यह बात सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स को एहसास हुआ कि यह सब सिर्फ फेक सिम्पथी पाने का ड्रामा था।

बसीर और जीशान ने पकड़ा झूठ

असेंबली रूम में जब ‘बिग बॉस’ ने सवाल किया कि कौन घरवाला नहीं लगता, तो मृदुल को खुद को सही साबित करना पड़ा। तभी कंटेस्टेंट बसीर अली ने उनसे सीधा सवाल दाग दिया कि उन्होंने बेड का त्याग सच में हेल्थ इश्यू की वजह से किया था या सिर्फ दिखावे के लिए? मृदुल ने सफाई दी कि यह उनकी तबीयत की वजह से था। लेकिन यहीं उनकी पोल खुल गई। जीशान कादरी ने उनकी चाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह सिर्फ हेल्थ की वजह थी तो नतालिया का नाम बीच में क्यों लाए? जीशान के सवाल ने मृदुल को घेर लिया और उनका झूठ सामने आ गया।

पहले दिन ही फ्लॉप हुई इमेज बिल्डिंग

जहां मृदुल तिवारी खुद को घर का सबसे “महान” कंटेस्टेंट दिखाना चाहते थे, वहीं उनकी चालाकी पहले ही दिन घरवालों और ऑडियंस के सामने बेनकाब हो गई। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में मृदुल इस नेगेटिव इमेज को कैसे सुधारते हैं या फिर उन्हें शुरू से ही ‘फेक प्लेयर’ का टैग मिल जाता है।