बिग बॉस 19 : मालती चाहर ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, दिवाली पार्टी में अल्ताफ राजा ने बढ़ाया रंग

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर दिन शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक, मालती चाहर और शहबाज बदेशा को खूब फटकार लगाई थी। वहीं अब शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस प्रोमो में मालती चाहर एक बार फिर तान्या मित्तल को एक्सपोज करती नजर आ रही हैं।

मालती चाहर के आरोपों से मचा तहलका

वीडियो में मालती घरवालों से तान्या की बाहर की जिंदगी के बारे में बातें करती नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि तान्या सिर्फ बिग बॉस के घर में “संस्कारी अवतार” में रहती हैं, जबकि बाहर उनकी इमेज कुछ और है। मालती ने दावा किया कि तान्या सोशल मीडिया पर मिनी स्कर्ट और पेटिकोट में रील्स बनाती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि तान्या मित्तल बाहर “एडल्ट टॉय बिजनेस” से जुड़ी हैं।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1979977749541581041

मालती के इन बयानों ने घरवालों को हैरान कर दिया। कई कंटेस्टेंट्स मालती की बातों पर चौंक गए, जबकि कुछ ने तान्या का बचाव भी किया। अब आने वाले एपिसोड में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है।

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल अब तक अपनी साड़ी कलेक्शन और पारंपरिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद है और वो हमेशा भारतीय परिधान में रहना पसंद करती हैं। लेकिन मालती के खुलासों के बाद सोशल मीडिया पर तान्या की “संस्कारी इमेज” पर चर्चा शुरू हो गई है।

दिवाली पार्टी में छाया जश्न

ड्रामा के बीच बिग बॉस के घर में दिवाली पार्टी भी आयोजित की गई। इस मौके पर मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने अपने सुपरहिट गानों से माहौल को रोमांचक बना दिया। “तुम तो ठहरे परदेसी” जैसे क्लासिक ट्रैक्स पर घरवाले थिरकते नजर आए। पार्टी में सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर खूब मस्ती की और डांस फ्लोर पर धमाल मचाया।