KNEWS DESK – बिग बॉस 19 के घर में चल रहे ‘टीवी बनाम फिल्म’ विवाद ने अब बाहरी दुनिया में भी हलचल मचा दी है। इस बार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने विवाद में एंट्री ली और कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को करारा जवाब दिया।
फरहाना के बयान पर हिना का गुस्सा
दरअसल, फरहाना भट्ट ने टीवी एक्टर्स को फिल्म कलाकारों से कमतर बताया था। इस बयान से हिना खान इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फरहाना को सीधे निशाने पर लिया। हिना ने पहली पोस्ट में लिखा, “हम किसी भी माध्यम में अच्छा और यादगार काम करना पसंद करते हैं, और हम सभी माध्यमों का बराबर सम्मान करते हैं। टीवी पर आकर खुद को फिल्म एक्टर कह कर बड़ा बताना… एक अच्छा कलाकार ये कभी नहीं करेगा। खाली बातों से सिर्फ शोर आता है। सिर्फ शोर. हैश टैग अंगूर खट्टे हैं।”
टीवी का दिल बहुत बड़ा
हिना की दूसरी पोस्ट और भी सटीक थी। उन्होंने फरहाना को लिखा, “क्या टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो आयनॉक्स में टेलीकास्ट या प्रीमियर हुआ है? मेरे हिसाब से तो टीवी पर ही आता है। वैसे हमारे टीवी का दिल ही इतना बड़ा है कि कोई भी लालची आकर स्टार बन जाता है, उसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया। अब मुझसे कुछ मत बुलवाओ।” हिना का इशारा साफ तौर पर फरहाना की तरफ था, जो अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को टीवी एक्टर्स कहते हुए नीचे दिखाने की कोशिश कर रही थीं।
सोशल मीडिया पर हिना को मिला समर्थन
हालांकि हिना खान ने बाद में अपनी दोनों पोस्ट डिलीट कर दीं, लेकिन उनके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। फैंस और यूजर्स ने हिना के स्टैंड की सराहना की। एक फॉलोअर ने लिखा— “हिना बिल्कुल सही कह रही हैं।” वहीं कुछ ने यह भी कहा कि हिना का यह रिएक्शन इसलिए है क्योंकि वह बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक की पुरानी दोस्त हैं और उन्होंने उनके साथ हो रही गलत बातों का जवाब दिया।