‘बिग बॉस 19’ को मिला पहला फाइनलिस्ट, टिकट टू फिनाले टास्क में गौरव खन्ना ने मारी बाजी

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है। हर दिन घर के अंदर नए ट्विस्ट और टर्न्स सामने आ रहे हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद के एविक्ट होने के बाद घर के बाकी सदस्यों के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ की रेस शुरू हो गई है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में इस टास्क की झलक दिखाई गई थी, और अब शो के पहले फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया है।

कौन बने टिकट टू फिनाले के कंटेंडर?

कुनिका के बाहर होने के बाद घर में अब 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और तान्या मित्तल। इनमें से मेकर्स ने चार सदस्यों को ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट चुना|

चारों के बीच फाइनल टास्क रखा गया, जिसे जीतने वाला शो का पहला फाइनलिस्ट बनने के साथ-साथ इस सीजन का आखिरी कैप्टन भी घोषित होता।

गौरव खन्ना बने शो के पहले फाइनलिस्ट

बिग बॉस के पॉपुलर फैन पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में गौरव खन्ना ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वे न केवल सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं, बल्कि घर के आखिरी कैप्टन भी बन चुके हैं।

यह गौरव के लिए खास उपलब्धि है, क्योंकि शो की शुरुआत से ही वे कैप्टेंसी पाने के लिए लगातार कोशिश करते रहे थे। आखिरकार उन्हें इस टास्क में सफलता मिल ही गई।

ग्रैंड फिनाले कब होगा?

अब दर्शकों को जिस दिन का इंतजार है वह भी ज्यादा दूर नहीं है। ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है।

फिनाले से पहले घर में मिड-वीक एविक्शन भी देखने को मिल सकता है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा। आने वाले दिनों में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बचाने के लिए हर कदम पर रणनीति, धैर्य और तेजी दिखानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *