KNEWS DESK – बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही घरवालों के बीच झगड़े और कामकाज को लेकर बहस का माहौल बना हुआ था। शो का थीम इस बार डेमोक्रेसी रखा गया है, जिसमें घर को चलाने और फैसले लेने की जिम्मेदारी खुद घरवालों पर है। इसी कड़ी में आखिरकार घर को उसका पहला कप्तान मिल गया है।
कुनिका सदानंद बनीं पहली कप्तान
‘द खबरी’ के लेटेस्ट ट्वीट्स के मुताबिक, घरवालों ने अपने पहले लीडर के तौर पर कुनिका सदानंद को चुना है। कप्तानी के लिए टास्क अशनूर, कुनिका और अभिषेक के बीच हुआ। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को घर की टाइल्स पेंट करनी थीं और इसके लिए हर किसी को एक सब्स्टिट्यूट चुनने का मौका मिला। अशनूर ने जीशान को अपना सब्स्टिट्यूट बनाया। कुनिका ने बसीर को चुना। जबकि अभिषेक ने खुद ही टास्क पूरा किया।

टास्क के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः कुनिका सदानंद को घरवालों का समर्थन मिला और वह पहले कप्तान की कुर्सी पर बैठीं।
जीशान और गौरव की तकरार
कप्तानी के टास्क के बीच घर का माहौल और भी गर्म तब हो गया जब जीशान और गौरव आमने-सामने आ गए। वजह बनी मूंगफली। जीशान ने कुछ मूंगफली खा ली थी, जिस पर गौरव ने उन्हें टोका और दोनों में बहस छिड़ गई। मामला इतना बढ़ा कि अमान को बीच-बचाव करना पड़ा। अमान ने जीशान का पक्ष लेते हुए कहा कि जब सबने मूंगफली खाई तो इस पर विवाद की कोई जरूरत नहीं है।

इसके बाद जीशान ने गौरव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हमेशा अपने साथ दो-चार लोगों को लेकर चलने की आदत है, जिससे माहौल और भी गरमा गया।

घर में बढ़ेगा ड्रामा
पहला कप्तान चुने जाने के बाद अब बिग बॉस का घर और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। जहां एक ओर कुनिका को कप्तानी संभालनी होगी, वहीं दूसरी ओर जीशान और गौरव जैसे झगड़े यह साफ कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में दर्शकों को और भी मसालेदार ड्रामा देखने को मिलेगा।