KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है। शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। हाल ही में वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा और अशनूर कौर के बाहर होने के बाद घर में केवल टॉप 6 खिलाड़ी रह गए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां मीडिया ने सभी कंटेस्टेंट्स पर कड़े सवालों की बौछार कर दी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं गौरव खन्ना ने, जो एक निजी सवाल पूछे जाने पर भावुक हो गए और मीडिया के सामने उनके आंसू छलक पड़े।
मीडिया के निशाने पर आए टॉप 6 कंटेस्टेंट्स
अब घर में सिर्फ ये 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं| गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, और प्रणित मोरे हैं|
इन सभी से गेम स्ट्रैटजी, रिश्तों और विवादों पर मीडिया ने कई तीखे सवाल पूछे। सभी ने अपनी-अपनी तरह से जवाब दिए, लेकिन माहौल तब गंभीर हो गया जब बात पहुंची गौरव खन्ना की निजी जिंदगी पर।
गौरव खन्ना से पूछा गया पर्सनल सवाल
वायरल हो रहे प्रोमो में एक पत्रकार ने गौरव खन्ना से पूछा, “आपने शो में कहा था कि आपकी पत्नी आकांक्षा बच्चे नहीं चाहतीं, जबकि आप चाहते हैं। क्या आपने ये बात शो में सिर्फ सहानुभूति लेने के लिए बताई?”
यह सवाल सुनते ही गौरव खन्ना visibly टूट गए। उनकी आंखों में आंसू भर आए और उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “ये सवाल बहुत टची है… मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। मेरी शादी के बाद मैं भी फैमिली प्लान करना चाहता था, लेकिन मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। उसकी खुशी मेरे लिए सबसे ऊपर है। दुनिया में बहुत कम पुरुष हैं जो अपनी इच्छा को पत्नी के लिए मारते हैं।” गौरव की ये बात सुनकर माहौल भावुक हो गया।
अमाल मलिक ने भी लिया गौरव का पक्ष
गौरव की भावुकता देखकर उनके बगल में बैठे अमाल मलिक भी मीडिया पर नाराज़ दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “ये सवाल बहुत पर्सनल था, ऐसा सवाल बिल्कुल नहीं होना चाहिए था।”
प्रोमो में आगे दिखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फरहाना भट्ट ने गौरव से पूछा कि वे मीडिया के सामने क्यों रो पड़े? इस पर गौरव ने बड़ी सादगी से जवाब दिया, “मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी पत्नी के बारे में बात करे… बिग बॉस में मैं आया हूं, मेरी पत्नी नहीं।” उनका यह जवाब एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत गया।