KNEWS DESK –सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जहां एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करेगा। हाल ही में मालती चाहर के मिड-वीक एविक्शन के बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं—गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे।
फिनाले टास्क: किसने किसे चुना विनर मटेरियल?
‘बीबीतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक फिनाले टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को खुद का नाम लिए बिना, किसी ऐसे सदस्य को चुनना था जिसमें विनर बनने की असली क्वालिटी हो। इस टास्क में फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल को, तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट को, गौरव खन्ना ने प्रणित मोरे को तो वहीं प्रणित मोरे ने गौरव खन्ना को वोट दिया| अमाल मलिक ने भी प्रणित मोरे को वोट दिया
इस वोटिंग के अनुसार परिणाम कुछ यूं रहे—
- प्रणित मोरे – 2 वोट
- फरहाना भट्ट – 1 वोट
- तान्या मित्तल – 1 वोट
- गौरव खन्ना – 1 वोट
- अमाल मलिक – 0 वोट
टास्क में भले ही प्रणित मोरे सबसे आगे रहे हों, लेकिन घर का असली विजेता कौन होगा—ये 7 दिसंबर को ही पता चलेगा।
मिड-वीक एविक्शन में बाहर हुईं मालती चाहर
फिनाले वीक में नॉमिनेशन में शामिल रहे थे—गौरव खन्ना को छोड़कर मालती चाहर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक। रिपोर्ट्स के अनुसार मिड-वीक एविक्शन में मालती चाहर को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि उनका एविक्शन अब तक टेलीकास्ट नहीं किया गया है, जिसे अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा।
कौन बनेगा ‘बिग बॉस 19’ का चैंपियन?
अब ट्रॉफी के लिए मैदान में बचे हैं—गौरव, तान्या, फरहाना, प्रणित और अमाल। फैन्स यह देखने को बेकरार हैं कि टास्क में मिले वोट्स फिनाले की दिशा तय करेंगे या फिर जनता का फैसला ही बिग बॉस 19 की नियति बदलेगा।
7 दिसंबर का ग्रैंड फिनाले इस सीज़न के सबसे बड़े ट्विस्ट्स लेकर आने वाला है। अब बस इंतज़ार है उस एक नाम का, जो ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी उठाएगा!