बिग बॉस 19 फाइनलिस्ट तान्या मित्तल पर स्टाइलिस्ट के गंभीर आरोप, कहा – ‘पेमेंट नहीं किया’

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फाइनल तक पहुंचकर सुर्खियां बटोरने वाली तान्या मित्तल शो से बाहर आने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां तान्या इंटरव्यूज में अपनी बिग बॉस जर्नी पर खुलकर बात कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी स्टाइलिस्ट ने उन पर बकाया पेमेंट न देने और गलत व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है।

स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा का आरोप

तान्या पर आरोप लगाने वाली स्टाइलिस्ट का नाम रिद्धिमा शर्मा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि बिग बॉस के दौरान उन्होंने तान्या को कई साड़ियां और लहंगा भेजा था। तान्या की टीम ने अभी तक इनका पेमेंट क्लियर नहीं किया। ना ही कपड़े वापस लौटाए गए। रिद्धिमा ने कहा कि उन्होंने हमेशा तान्या को सपोर्ट किया| इंटरव्यूज में तारीफ की| वोटिंग में भी मदद की, और एक हफ्ते तक तान्या के लिए आउटफिट्स भेजती रहीं| फिर भी, उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं हुआ।

रिद्धिमा का खुलासा

अपनी पोस्ट में रिद्धिमा ने आगे लिखा, तान्या को कपड़े पसंद आए लेकिन एक बार भी तारीफ नहीं की| कहा था कि वे उनकी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मुंबई तक नहीं बुलाया| सारा काम उनसे ही करवाया| टीम के एक सदस्य ने धमकी जैसा कहा, “अगर आज साड़ी नहीं मिली तो पेमेंट नहीं होगा।”

रिद्धिमा का कहना है कि उन्होंने पूजा के लिए निकलने से पहले, सिर्फ 11 बजे अचानक कॉल आने पर, फिर भी तान्या को तुरंत ड्रेस पहुंचाई। यहां तक कि पोर्टर डिलीवरी का पैसा भी उन्होंने खुद भरा। उनकी अपील, “कम से कम स्टाइलिस्ट की इज्जत तो रखें… मेरी पेमेंट क्लियर कर दें।”

तान्या मित्तल पहले भी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में थीं

‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल ने अपने लक्ज़री लाइफस्टाइल का खूब जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया था कि हर दिन नई साड़ी पहनती हैं, और कभी कोई साड़ी रिपीट नहीं की| उनकी साड़ियों और एक्सपेंसिव लाइफ को लेकर घर में कई चर्चाएं हुईं| सलमान खान भी कई बार उनके इस दावे को सुनकर हैरान नजर आए थे। शो के बाहर आने के बाद भी तान्या इंटरव्यू में अपने इन बयानों का बचाव करती दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *