KNEWS DESK – रियलिटी शो बिग बॉस 19 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। शो का प्रीमियर जल्द होने वाला है और इससे पहले कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि, टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली ने डिवोर्स प्रोसेस की व्यस्तता के कारण आखिरी वक्त पर शो से नाम वापस ले लिया है।
ये सेलेब्स करेंगे एंट्री
सूत्रों के मुताबिक, अनुपमा फेम गौरव खन्ना, सोशल मीडिया स्टार पायल गेमिंग, इन्फ्लुएंसर अवेज़ दरबार और उनकी दोस्त नगमा मिराजकर, एक्ट्रेस अशनूर कौर, निर्देशक-लेखक ज़ीशान क़ादरी, कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल, एक्ट्रेस नेहल चुडासमा, संगीतकार अमाल मलिक, और रियलिटी शो फेस बसीर अली व सिवेट तोमर इस बार घर का हिस्सा होंगे। इसके अलावा शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बादशाह और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी की एंट्री दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करेगी।
https://x.com/SonaliFan/status/1958545254778311011
बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 के लिए मेकर्स ने करीब 45 सेलेब्स को अप्रोच किया था, जिनमें से 10 नाम अभी तक फाइनल किए गए हैं। शो के प्रीमियर एपिसोड में 17 कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगे, जबकि 3-4 नए चेहरे वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में आएंगे।
पॉलिटिक्स बनेगा सीजन का थीम
इस बार बिग बॉस 19 का थीम राजनीति रखा गया है। सलमान खान शो को पहले तीन महीने तक होस्ट करेंगे। वहीं, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बाद में करण जौहर, अनिल कपूर या फराह खान भी शो की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
https://www.instagram.com/p/DNnrQMqyogZ/
सूत्रों के अनुसार, शो के लिए डांसर्स के प्रोमो की शूटिंग आज होनी है, जबकि सलमान खान कल अपना प्रोमो शूट करेंगे। शो का प्रीमियर एपिसोड जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इतिहास का सबसे लंबा सीजन
हर बार की तरह इस बार भी शो को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जो जनवरी 2026 तक चलेगा।