KNEWS DESK – सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर ड्रामा और हंगामा बढ़ता जा रहा है। शो के दूसरे हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी दोनों के रंग साफ नजर आने लगे हैं। वहीं अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कैप्टेंसी टास्क के दौरान जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
कैप्टेंसी टास्क में टक्कर
मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को ड्रीम मशीन के जरिए टास्क दिया गया। इस टास्क के तहत सभी को लाइन में लगकर मशीन तक दौड़ना और टिके रहना था। जो भी अंत तक मशीन के पास अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहेगा, वही घर का नया कैप्टन घोषित होगा। इस दौरान प्रोमो में अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1963312567834824862
बसीर अली बने नए कैप्टन
फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक, इस कैप्टेंसी टास्क को जीतकर बसीर अली घर के नए कैप्टन बन गए हैं। हालांकि, यह एपिसोड अभी ऑन-एयर होना बाकी है। इससे पहले घर की पहली कैप्टन कुनिका सदानंद बनी थीं, लेकिन अपनी कैप्टेंसी को बनाए रखने में वे नाकाम रहीं। नतीजतन, घरवालों ने असेंबली रूम में उनकी इम्युनिटी पावर छीनकर अशनूर कौर को दे दी। अब देखना होगा कि बसीर अली अपनी कैप्टेंसी में किस तरह घरवालों को मैनेज करते हैं।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट?
इस हफ्ते बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इनमें आवेज दरबार, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है। पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार वीकेंड का वार में किसी एक सदस्य का सफर खत्म होना तय है।
कैप्टेंसी टास्क जीतने के बाद अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि बसीर अली घर को किस तरह संभालते हैं। क्या वे घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या उनकी कैप्टेंसी पर भी सवाल खड़े होंगे? इसका जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा।