बिग बॉस 19: फरहाना भट्ट की धमाकेदार वापसी, घरवालों के खोले राज और कराई सुलह

KNEWS DESK – बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता ही दर्शकों को भरपूर मसाला दे चुका है। झगड़े, ड्रामा और रिश्तों के उतार-चढ़ाव के बीच अब शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट आया फरहाना भट्ट की वापसी से। सीक्रेट रूम में रहने के बाद फरहाना फिर से घर में दाखिल हो चुकी हैं और आते ही उन्होंने घरवालों के कई राज खोले, साथ ही पुराने झगड़ों को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई।

सीक्रेट रूम से वापसी

शो की शुरुआत में ही घरवालों ने फरहाना को बेघर कर दिया था। लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम भेज दिया, जहां से वह बाकी कंटेस्टेंट्स की हर बात सुन रही थीं। वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में फरहाना की एंट्री दोबारा घर में हुई और उन्होंने आते ही माहौल बदल डाला।

घर में वापसी के बाद फरहाना ने सीधे बसीर अली और प्रणित मोरे को निशाने पर लिया। उन्होंने बसीर को उनकी हरकतों के लिए खूब खरी-खरी सुनाई। वहीं प्रणित के जोक्स पर कमेंट करते हुए फरहाना ने कहा कि उनके चुटकुले बेहद खराब हैं। इसके अलावा उन्होंने गौरव खन्ना को बताया कि कुनिका सदानंद पीठ पीछे उनके खिलाफ बातें करती हैं और उन्हें भड़काने की कोशिश करती हैं।

https://www.instagram.com/reel/DN6H4gFklQk/

गौरव–जीशान की सुलह

फरहाना की वापसी का सबसे बड़ा असर गौरव खन्ना और जीशान कादरी की लड़ाई पर पड़ा। फरहाना ने दोनों से कहा कि वे घर में सबसे ज्यादा रियल लगते हैं और उन्हें दुश्मनी छोड़कर दोस्ती कर लेनी चाहिए। उनकी बात मानते हुए गौरव और जीशान ने हाथ मिलाया और अपने बीच की कड़वाहट खत्म कर दी।

अब नई दुश्मनी

जहां एक ओर फरहाना ने गौरव और जीशान की दोस्ती कराई, वहीं उनकी खुद की दुश्मनी अब बसीर अली से शुरू हो गई है। शो के आने वाले एपिसोड्स में फरहाना और बसीर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।