KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका एक वायरल वीडियो है, जिसमें वे पोटाश (कार्बाइड) गन चलाती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं। वहीं, ग्वालियर निवासी शिशुपाल सिंह कंषाना ने इस वीडियो की शिकायत एएसपी अनु बेनीवाल से की है और FIR दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में FIR की मांग
शिशुपाल सिंह कंषाना ने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेशों का हवाला दिया है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पोटाश गन के खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद तान्या मित्तल के इस वीडियो से यह साफ होता है कि उन्होंने इस आदेश का उल्लंघन किया है।
क्या हैं पोटाश (कार्बाइड) गनें?
कार्बाइड गनें आमतौर पर प्लास्टिक या लोहे के पाइप से बनाई जाती हैं। इनमें कैल्शियम कार्बाइड और पानी के मिश्रण से एक रासायनिक प्रतिक्रिया (केमिकल रिएक्शन) होती है, जिससे जोरदार धमाका होता है। ये गनें देखने में खिलौनों जैसी लगती हैं, लेकिन बेहद खतरनाक होती हैं। प्रदेश में इनसे जुड़े हादसों में 200 से अधिक लोग आंखों की रोशनी खोने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इसी वजह से प्रशासन ने इन पर रोक लगाई है।
एएसपी अनु बेनीवाल ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो पुराना है या हालिया, लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।
तान्या मित्तल की सोशल मीडिया मौजूदगी
तान्या मित्तल इस समय ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रही हैं। शो में वह अपने बिंदास स्वभाव और बोल्ड अंदाज के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वह मीम कंटेंट क्वीन के नाम से भी जानी जाती हैं। हालांकि, यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस के बीच सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर बहस छिड़ गई है।