KNEWS DESK – रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में रिश्तों का समीकरण लगातार बदलता नजर आ रहा है। अब तक घर में मां-बेटी की तरह दिखने वाली कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की जोड़ी में फूट पड़ गई है। शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी। तान्या ने पूरे घर का विरोध झेलकर कुनिका को पहला कैप्टन तक बनाया था। लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं।
कुनिका ने तान्या को कहा ‘घासलेट’ और ‘अड़ियल टट्टू’
नए प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या, कुनिका से सामने आकर बातचीत करने की कोशिश करती हैं। लेकिन बातचीत सुलझने के बजाय और बिगड़ जाती है। तान्या कुनिका से कहती हैं कि उन्हें घासलेट कहकर गलत किया गया। इस पर कुनिका कड़े लहजे में जवाब देती हैं, “मैं एक हफ्ते से समझा रही थी, लेकिन आप अड़ियल टट्टू की तरह अपनी बात पर अड़ी रहीं। अगर आपको लगता है कि मैं ओपिनियनेटिड हूं और किसी की नहीं सुनती, तो मुझसे दूर रहिए, मुझसे प्यार मत करिए।”
https://www.instagram.com/p/DOK9K46k_LH/
तान्या का पलटवार
कुनिका की बात सुनकर तान्या भी चुप नहीं रहतीं। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई उनकी मां के बारे में कुछ कहेगा तो वो ऑफेंड होंगी। तान्या ने यह भी कहा कि जैसे कुनिका की एक पर्सनालिटी है, वैसे ही उनकी भी है। लेकिन कुनिका हमेशा क्यों मानती हैं कि वो सही हैं?
नीलम गिरी से भी की शिकायत
तनाव बढ़ने के बाद तान्या ने नीलम गिरी से भी दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा कि कुनिका को हमेशा लगता है कि वही सही हैं, लेकिन ऐसा हमेशा कैसे हो सकता है?
शो में अब साफ नजर आ रहा है कि कुनिका और तान्या की दोस्ती में बड़ी दरार आ चुकी है। जहां दोनों हर वक्त एक-दूसरे का साथ देती दिखती थीं, वहीं अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि तान्या, कुनिका का साथ छोड़ सकती हैं।