KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो में उनकी स्ट्रॉन्ग गेम स्ट्रैटेजी और पर्सनैलिटी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
आकांक्षा बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड?
खबरें हैं कि आकांक्षा जिंदल जल्द ही ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो शो के अंदर अभिषेक और आकांक्षा की पर्सनल लाइफ भी सबके सामने खुलकर आ जाएगी। फैंस अब इस एंगल को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
कौन हैं आकांक्षा जिंदल?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा एक कंपनी में सेक्रेटरी के तौर पर काम करती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर भी हैं। इंस्टाग्राम पर आकांक्षा की लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी पोस्ट काफी पॉपुलर हैं। उनके अकाउंट पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
https://www.instagram.com/p/DOtGpqzkqwa/
घरवालों के खिलाफ जाकर की थी शादी
आकांक्षा और अभिषेक ने साल 2017 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि जब शादी का फैसला किया तो दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके बावजूद कपल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी रचाई। लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और 2 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया।
आकांक्षा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी टूटने की असली वजह अभिषेक की बेवफाई थी। आकांक्षा के मुताबिक, “हम दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे थे। इसी बीच मुझे पता चला कि अभिषेक के कई महिलाओं से रिश्ते थे। उन्होंने मुझे धोखा दिया। इसी वजह से मैंने तलाक लेने का फैसला किया और हमारी शादी खत्म हो गई।”