‘बिग बॉस 19’ में दिवाली धमाका, ‘थामा’ की स्टार कास्ट संग झूमे घरवाले, प्रणित ने गाकर जीता आयुष्मान का दिल

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में है। हर एपिसोड में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट, इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का मिल रहा है। हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास ली, वहीं शो का माहौल बदल गया जब फिल्म ‘थामा’ की स्टार कास्ट — आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी — घर में दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचे।

‘थामा’ की कास्ट ने मचाया धूम

नए प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान खान और ‘थामा’ की पूरी टीम ने स्टेज पर साथ मिलकर जबरदस्त मस्ती की। इसके बाद आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन बिग बॉस हाउस में पहुंचे, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत की और गेम्स खेले। घरवाले भी इस मौके पर उन्हें एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1979637455084229000?

प्रणित मोरे की सिंगिंग पर फिदा हुए आयुष्मान

दिवाली स्पेशल एपिसोड का सबसे खास पल तब आया जब कंटेस्टेंट प्रणित मोरे ने आयुष्मान खुराना का हिट गाना ‘पानी दा रंग’ गाकर सबका दिल जीत लिया। आयुष्मान ने प्रणित की सिंगिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज में दिल छू लेने वाली मिठास है। प्रणित ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आप लोग इतना मत बोलिए, मैं आपकी मूवी जरूर देखने जाऊंगा।” इस पर आयुष्मान और रश्मिका दोनों हंस पड़े और माहौल खुशनुमा हो गया।

डांस और इमोशन से भरी रही दिवाली नाइट

फीमेल कंटेस्टेंट्स ने भी दिवाली के जश्न में चार चांद लगा दिए। उन्होंने शानदार डांस परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया। वहीं शो में एक इमोशनल मोमेंट तब आया जब अमाल मलिक को सलमान खान ने उनके एग्रेसिव रवैये पर फटकार लगाई। इसके बाद उनके पिता डब्बू मलिक स्टेज पर पहुंचे और बेटे को समझाया कि गुस्से पर काबू रखना जरूरी है। पिता की बातें सुनकर अमाल भावुक हो गए और रो पड़े।