Bigg boss 19: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना बोले- ‘सच और अच्छाई की जीत हुई’

KNEWS DESK- टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतकर न केवल अपना सपना पूरा किया, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी अपने नाम की। इस सीजन में फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, और प्रणित मोरे ने तीसरा स्थान हासिल किया।

एक इंटरव्यू में गौरव ने अपनी जीत, सलमान खान से मिले सपोर्ट, शो के अनुभव, घर के भीतर बने रिश्तों, नर्वसनेस और आगे की योजनाओं पर खुलकर बातचीत की। “सच्चाई और अच्छाई की ही जीत होती है” अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरव ने कहा कि “आखिर में जीत हमेशा सच्चाई और अच्छाई की ही होती है। कई बार अच्छे इंसान को भी ताने सुनने पड़ते हैं, उसे नीचा दिखाने की कोशिश होती है, लेकिन हिंदुस्तान की जनता दिल से फैसला करती है। मेरी ये जीत साबित करती है कि बिग बॉस जैसे शो में बिना गाली-गलौज, तोड़फोड़ और नेगेटिविटी के भी आप ट्रॉफी जीत सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि दर्शक शांत रहकर मुद्दे उठाने वालों को भी समर्थन देने की क्षमता रखते हैं, और उनकी ये समझ ही असली ताकत है। “ये कोई स्ट्रैटेजी नहीं थी, मैं जैसा हूं वैसा ही अंदर गया”। गौरव के मुताबिक, घर में उनका व्यवहार किसी भी रणनीति का हिस्सा नहीं था। उन्होंने बताया कि “मैं हमेशा मानता हूं कि ये कोई मैराथन नहीं थी कि शुरुआत से ही पूरी रफ्तार से दौड़ना पड़े। मेरा मकसद था कि अपनी ईमानदारी बनाए रखूं और खुद से समझौता न करूं। कई लोग शो को गलत तरीके से समझ लेते हैं और वहीं गड़बड़ कर बैठते हैं।”

वे कहते हैं कि उन्होंने शो में वही रूप दिखाया, जो वे वास्तविक जीवन में हैं। संतुलित, शालीन और अपने सिद्धांतों पर कायम। “जो मजाक में कहा था, वो आज सच हो गया” गौरव ने खुलासा किया कि शो में एक मजाक के दौरान उन्होंने कहा था कि “GK ही ट्रॉफी जीतेगा और तुम सब फिनाले में खड़े होकर तालियां बजाओगे।” उस समय यह सिर्फ हल्का-फुल्का मजाक था, लेकिन दर्शकों के अपार समर्थन ने उसे हकीकत बना दिया।

गौरव ने बताया कि सलमान खान से मिली सलाह और मार्गदर्शन ने पूरे सफर में उन्हें संतुलित रहने में मदद की। उन्होंने कहा कि “सलमान सर हमेशा सही दिशा दिखाते हैं। उनके शब्द मेरे लिए एक मोटिवेशन थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *