बिग बॉस 19 : बसीर अली ने फरहाना भट्ट से किया फ्लर्ट, फैंस हुए एक्साइटेड 

KNEWS DESK – इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन ड्रामा, तकरार और रिश्तों के नए रंगों से भरा होता है। इस बार घर के अंदर बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच का equation दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

लड़ाई ने खींचा सबका ध्यान

हालिया एपिसोड में बसीर और फरहाना के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को गालियां दीं और यहां तक कि पर्सनल सामान को भी नुकसान पहुंचाया। दर्शक मान बैठे थे कि इन दोनों के बीच अब कभी कोई तालमेल नहीं हो सकता। लेकिन बिग बॉस का घर अपने अप्रत्याशित ट्विस्ट्स के लिए ही मशहूर है।

https://www.instagram.com/p/DOGEquJE1Fe/

झगड़े के बाद बढ़ी नजदीकियां

एक ताजा प्रोमो ने सभी को चौंका दिया है। प्रोमो में बसीर अली, फरहाना से सबके सामने फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। सफाई करते समय उन्होंने फरहाना की तारीफ करते हुए कहा कि वह क्यूट लग रही हैं और इसके लिए अपनी मां की कसम तक खा ली। उन्होंने मजाकिया अंदाज में फरहाना से कहा, “प्लीज मेरे आस-पास ही रहो ना दिनभर।” ये सुनकर फरहाना भी मुस्कुराने लगीं।

बसीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने फरहाना से कहा, “सुंदर तो बहुत हो तुम। मैंने पहली बार तुम्हें इतना पास से देखा है। तुम्हारी आंखें बेहद खूबसूरत हैं।” इसके बाद उन्होंने उनसे पूछ लिया कि क्या उनका कोई बॉयफ्रेंड है। यह सवाल सुनकर दर्शक भी चौंक गए, क्योंकि दोनों की equation अब बिल्कुल ही नए मोड़ पर जाती दिख रही है।

फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

फरहाना ने मजाक में जवाब देते हुए कहा कि वो जन्मों तक सिंगल होंगी, तब भी बसीर से नहीं बोलेंगी। लेकिन बसीर की शरारतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं। दोनों की नोक-झोंक और मजेदार केमिस्ट्री को देखकर फैंस अब उत्साहित हैं कि आने वाले दिनों में इस रिश्ते की दिशा किस तरफ जाएगी।