Bigg Boss 19: बसीर अली का बदला गेम, नेहल संग दोस्ती कर वोट पाने की चली नई चाल

KNEWS DESK – टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इन दिनों रिश्तों के बदलते समीकरणों की वजह से सुर्खियों में है। हर दिन घर के अंदर नए रिश्ते बनते हैं और पुराने टूटते नजर आते हैं। इसी कड़ी में अब बसीर अली का गेम भी पूरी तरह बदलता दिख रहा है।

कैप्टेंसी खत्म होते ही ठंडा पड़ा गेम

पिछले हफ्ते तक मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे बसीर अली का गेम कैप्टेंसी खत्म होने के बाद फीका पड़ गया। न तो वे घरवालों के साथ ज्यादा घुलते-मिलते दिख रहे हैं और न ही उनकी कोई गहरी दोस्ती बची है। अमाल मलिक और जीशान कादरी के साथ उनका सबसे स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था, लेकिन शहबाज बदेशा के आने के बाद यह कनेक्शन टूट गया।

नॉमिनेशन में झटका

नॉमिनेशन टास्क ने बसीर की स्थिति और भी कमजोर कर दी। उन्हें बचाने के लिए घर से एक भी वोट नहीं मिला। जीशान ने तान्या और शहबाज को बचाया, जबकि अमाल ने नीलम और जीशान को सेव किया। इस दौरान बसीर पूरी तरह अकेले पड़ गए और निराश भी नजर आए।

https://x.com/Priyankavatsh/status/1968348637827883255

हालांकि, मायूस होकर हार मानने के बजाय बसीर ने अपना दिमाग चलाया। उन्होंने वही पुराना कार्ड खेला – दोस्ती का। जिनसे उनकी कड़ी दुश्मनी हो चुकी थी, अब उन्हीं के पास वोट और सपोर्ट पाने के लिए हाथ बढ़ाने लगे।

नेहल से दुश्मनी से दोस्ती तक

वीकेंड का वार के दौरान बसीर और नेहल चुडासमा के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। बसीर ने सबके सामने नेहल को जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन हालात बदलते ही उन्होंने रणनीति बदल दी। नॉमिनेशन के बाद बसीर ने नेहल से हाथ मिलाया और कहा कि उनकी लड़ाई से बाकी लोग फायदा उठा रहे हैं।

बसीर का मकसद साफ दिखाई दे रहा है – नेहल के साथ दोस्ती करके उन्हें न सिर्फ वोट मिल सकते हैं, बल्कि फरहाना भट्ट का सपोर्ट भी मिल सकता है। क्योंकि नेहल फिलहाल फरहाना की करीबी हैं। वहीं, अमाल और जीशान से भरोसा उठने के बाद बसीर अब नए सपोर्ट सिस्टम की तलाश में हैं।