KNEWS DESK – बिग बॉस 19 का हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच नई तनातनी लेकर आता है। इस बार घर के माहौल में गर्मी बढ़ाने का जिम्मा बसीर अली ने उठाया है। अब तक शांति और समझदारी से गेम खेलने वाले गौरव खन्ना को बसीर ने सीधा निशाने पर ले लिया है। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए ताज़ा प्रोमो में दोनों के बीच हुई बहस सुर्खियां बटोर रही है।
बसीर ने कसा तंज
प्रोमो में दिखता है कि बसीर अली रसोई में चॉपिंग करते हुए गौरव खन्ना से कहते हैं, “तुम शब्दों से नाइफ की तरह खेलते हो जीके।” इस पर गौरव पलटकर जवाब देते हैं, “तुम ही मुझे ट्रिगर करते हो, मैं तो नॉर्मल ही बात कर रहा था।” बसीर फिर सवाल उठाते हैं—”जवाब को आप गलियों में क्यों घुमाते हो?”
https://www.instagram.com/p/DOxgTdvEhvr/
गौरव का करारा जवाब
गौरव खन्ना बसीर की बात पर शांत नहीं रहे और सटीक जवाब दिया, “अपनी आदत ही नहीं है इधर-उधर करने की।” बहस का पारा चढ़ते-चढ़ते बसीर अली ने गौरव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,”आप में दम ही नहीं है।” गौरव ने हंसते हुए जवाब दिया, “एकदम नहीं है।” इसके बाद बसीर ने कहा, “जहां मसल दिखाना है वहां मसल दिखाएंगे और जहां मसलना है वहां मसल देंगे।” गौरव ने तंज कसते हुए कहा,”ये कोई आयरनमैन का गेम नहीं है, दिमाग का शो है।”
गेम में नया मोड़
गौरव खन्ना अब तक घर में शांत और समझदारी से अपनी रणनीति खेलते नज़र आ रहे थे। लेकिन बसीर अली की इस भिड़ंत ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में उनका असली रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। शो की कहानी अब और दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है।