KNEWS DESK – बिग बॉस सीजन 19 हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा वाइल्ड और ड्रामेटिक होता जा रहा है। लड़ाई-झगड़े और तीखी बहस के लिए मशहूर यह शो इस बार भी दर्शकों को भरपूर मसाला परोस रहा है। फरहाना भट्ट की मेन हाउस में एंट्री के बाद से घर में माहौल और भी गरमा गया है। खासकर उनके और बसीर अली के बीच लगातार बढ़ते टकराव ने दर्शकों को सीजन 2 की याद दिला दी है।
प्रोमो में दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा
शो के नए प्रोमो में फरहाना की पहले नीलम गिरी से जोरदार बहस होती नजर आई, जिसके बाद नीलम रो पड़ीं। लेकिन असली ड्रामा तब हुआ जब बसीर अली और फरहाना आमने-सामने आ गए। गुस्से में बसीर ने फरहाना का गद्दा और चादर खींचकर पूल में फेंक दिया।
https://x.com/HotstarReality/status/1962385113196748839
सीजन 2 का फ्लैशबैक
यह नजारा फैंस को बिग बॉस 2 की याद दिलाता है, जब राजा चौधरी ने संभावना सेठ से झगड़े के बाद उनके बिस्तर पर पानी डालकर हंगामा खड़ा कर दिया था। बिल्कुल उसी अंदाज में बसीर ने भी पहले फरहाना का सामान जमीन पर बिखेरा और फिर उनका बिस्तर पूल में बहा दिया।
नियम तोड़ने पर मिलेगी सजा?
बसीर की इस हरकत से फरहाना भड़क गईं और प्रोमो में उन्हें बसीर पर गुस्से में चीजें फेंकते हुए भी देखा गया। अब सवाल उठ रहा है कि सजा किसे मिलेगी, क्योंकि दोनों ने ही शो के अहम नियम तोड़े हैं| बसीर ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को डैमेज किया। फरहाना ने गुस्से में चीजें फेंककर हिंसा की कोशिश की।