KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन ड्रामा और नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में इस हफ्ते का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब सोशल मीडिया सेंसेशन अवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया गया।
फरहाना बनीं नई कैप्टन
घर में कैप्टेंसी टास्क के बाद फरहाना भट्ट को बिग बॉस हाउस की नई कैप्टन बना दिया गया है। वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने हमेशा की तरह कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और कई मुद्दों पर सवाल उठाए।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1971640048899780988
इस हफ्ते अवेज दरबार, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना नॉमिनेशन की लिस्ट में थे। लेकिन दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने के कारण अवेज दरबार को घर छोड़ना पड़ा। खास बात ये है कि अवेज के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं, फिर भी वोटिंग में वो पीछे रह गए।
नगमा के बाद अवेज भी बाहर
अवेज दरबार अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ घर में दाखिल हुए थे। नगमा पहले ही एविक्ट हो चुकी थीं और अब अवेज भी शो से बाहर हो गए हैं। शो की शुरुआत से ही अवेज का गेम कमजोर माना जा रहा था। कई बार सलमान खान ने भी उन्हें एक्टिव रहने की सलाह दी थी, लेकिन दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस प्रभावित नहीं कर सकी।
गौहर खान ने दी थी वेक-अप कॉल
वीकेंड का वार में अवेज की भाभी और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी उन्हें वेक-अप कॉल दी थी। गौहर ने न सिर्फ अवेज बल्कि अमाल मलिक और बसरी अली को भी आईना दिखाया था। लेकिन यह सलाह अब अवेज के लिए देर से आई क्योंकि उनका बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है।
अवेज के बाहर होने से अभिषेक बजाज ग्रुप को भी बड़ा झटका लगा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनके जाने के बाद बाकी सदस्य अपने गेम को कितना मजबूती से खेलते हैं। बिग बॉस 19 का हर हफ्ता दर्शकों के लिए नया सरप्राइज लेकर आ रहा है और आगे भी कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।