Bigg Boss 19 : एविक्शन की अफवाहों पर Awez Darbar ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच

KNEWS DESK – बिग बॉस 19 से हाल ही में बेघर हुए कंटेस्टेंट अवेज दरबार अब मीडिया और फैंस की नजरों में फिर से छा गए हैं। शो में उनकी एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया और खबरों में कई अफवाहें उड़ी थीं। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि अवेज के परिवार ने मेकर्स को 2 करोड़ रुपये देकर उन्हें शो से बाहर करवाया। लेकिन अब खुद अवेज ने इन अफवाहों पर साफ़ा डाल दिया है।

अवेज दरबार ने तोड़ी चुप्पी

अवेज ने हाल ही में ‘स्क्रीन’ से बातचीत में कहा कि उन्हें भी इन अफवाहों के बारे में पता चला है, लेकिन यह सब केवल अफवाहें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस शो से उन्हें सिर्फ 50 लाख रुपये मिल रहे थे, उसमें 2 करोड़ रुपये देने का सवाल ही नहीं उठता।

https://www.instagram.com/p/DPTE3khjZ8R/

अवेज ने बताया कि वह शो में अच्छा करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें ऐसा महसूस कराया गया कि वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा स्पष्ट और ईमानदार रहा हूं। मैंने कभी किसी से झूठा वादा नहीं किया। अगर मेरे परिवार ने ऐसा किया होता, तो मैं उनसे नाराज होता, लेकिन हम सभी खुद इससे हैरान हैं।”

अफवाहों का सच

दरअसल, अफवाहें तब उड़ीं जब शो में गौहर खान ने सवाल किया कि क्या अवेज की एक्स-गर्लफ्रेंड शुभी जोशी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में आएंगी। इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने के कारण कहा गया कि अवेज के परिवार ने उन्हें पैसे देकर शो से बाहर निकलवाया। लेकिन अब अवेज ने साफ़ किया कि ये सभी बातें केवल रूमर्स हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।