‘बिग बॉस 19’ : अशनूर–तान्या की भिड़ंत बढ़ी, टास्क में हाथापाई से मचा हंगामा

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी हफ्ते की ओर बढ़ चुका है। घर में बचे कंटेस्टेंट्स फिनाले में जगह बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क खेला गया जिसमें अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए। इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच टास्क के दौरान जमकर झड़प देखी गई। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है।

टास्क के दौरान अशनूर–तान्या की तू-तू मैं-मैं

वायरल प्रोमो में दिखाया गया है कि अशनूर एक टास्क कर रही हैं, जबकि तान्या उन्हें लगातार डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही हैं। तनाव बढ़ते-बढ़ते इतना ज्यादा हो गया कि अशनूर ने टास्क में इस्तेमाल हो रही लकड़ी का फट्टा तान्या की ओर फेंक दिया। अचानक हुए वार से तान्या थोड़ी देर के लिए हैरान रह गईं। इसके बाद जब तान्या ने नाराज़गी जताई कि, “दिख नहीं रहा तुम्हें?” तो अशनूर ने चेहरे पर अजीब एक्सप्रेशन बनाते हुए बस एक हल्का-सा “सॉरी” कहा और उन्हें इग्नोर कर दिया।

पहले भी भिड़ चुकी हैं तान्या और अशनूर

दोनों के बीच यह कोई पहली लड़ाई नहीं है। शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच ठनती हुई नजर आई है। जहां एक तरफ कुछ समय पहले तान्या ने अशनूर को बॉडी शेम किया था, वहीं अब अशनूर ने टास्क के दौरान तान्या पर निशाना साधा। फैंस अब यह देखने को उत्सुक हैं कि वीकेंड के वार में सलमान खान इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।

घर में तान्या की भिड़ंत केवल अशनूर से नहीं, बल्कि कुछ दिन पहले मालती चाहर से भी हो चुकी है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या ने मालती के लिप्स पर इंक लगा दी थी, जिससे मालती गुस्से में उबल पड़ीं। मालती ने तान्या पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन तान्या झुक गईं और थप्पड़ लगने से बच गईं। इसके बाद भी दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *