बिग बॉस 19 : अशनूर कौर ने खोली Tanya Mittal की पोल, फैंस बोले– “सबसे बड़ी फेक कंटेस्टेंट”

KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ‘बिग बॉस 19’ की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं, लेकिन घर में उनकी दमदार और बेबाक पर्सनैलिटी खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेटेस्ट एपिसोड में अशनूर ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल को एक्सपोज कर दिया। अब सोशल मीडिया पर फैंस तान्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें शो की “फेक कंटेस्टेंट” बता रहे हैं।

तान्या मित्तल का बयान बना मज़ाक

एपिसोड में तान्या ने बाकी कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते हुए कहा कि वह छोटे शहर और सख्त परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके मुताबिक, उन्हें घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं थी और उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। तान्या ने बताया कि उनके लिए बिग बॉस 19 में पहुंचना बहुत बड़ी बात है क्योंकि वह कभी घर से बाहर घूमने तक नहीं गई थीं।

लेकिन कुछ ही देर बाद तान्या का दूसरा बयान सुनकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि जब भी वह बाहर जाती हैं, उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड्स होते हैं।

https://x.com/ughitsalima/status/1960026194402832656

अशनूर ने उठाए सवाल

तान्या की इस बात पर अशनूर कौर चौंक गईं। उन्होंने साफ कहा कि जब तान्या की फैमिली उन्हें बाहर जाने ही नहीं देती थी तो उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड्स क्यों रहते हैं? अशनूर ने जीशान कादरी से बातचीत में कहा कि तान्या पहले खुद को छोटे परिवार से बताती हैं और फिर कहती हैं कि उनके परिवार के हर सदस्य के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स रहते हैं, जो बिलकुल भी नॉर्मल बात नहीं है। अशनूर ने तान्या को झूठा करार देते हुए कहा कि वह सिर्फ लाइमलाइट के लिए ऐसी कहानियां बना रही हैं। जीशान ने भी अशनूर की इस बात का समर्थन किया।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तान्या

अशनूर के एक्सपोज़ करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तान्या को आड़े हाथों ले लिया। फैंस का कहना है कि तान्या खुद को भावनात्मक कहानियों के जरिए फेमस करना चाहती हैं, लेकिन उनकी बातें आपस में मेल नहीं खातीं। कई यूजर्स ने उन्हें “फेक कंटेस्टेंट” तक कह डाला।

अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा तगड़ा झगड़ा

मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें तान्या और अशनूर के बीच जमकर लड़ाई होती नजर आ रही है। तान्या अशनूर को “बदतमीज” कहती हैं, वहीं अशनूर भी पलटकर करारा जवाब देती हैं। अब दर्शक दोनों के बीच की इस टक्कर को आने वाले एपिसोड में देख पाएंगे।